ETV Bharat / state

Giridih News: चकाचक होंगी पूर्वांचल की सड़कें, सांसद-विधायक ने रखी आधारशिला

गिरिडीह के ग्रामीण क्षेत्र की सड़क की बेहतरी का काम शुरू हो रहा है. सदर प्रखंड के दो महत्वपूर्ण सड़क के निर्माण कार्य की आधारशिला शुक्रवार को रखी गई.

Foundation stone of road laid in Giridih
Foundation stone of road laid in Giridih
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 15, 2023, 10:09 PM IST

गिरिडीह: सदर प्रखंड में दो महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण होगा. जिन सड़कों का निर्माण होगा उनमें मोहनपुर से श्रीरामपुर एवं श्रीरामपुर से जसपुर होते हुए हजारीबाद बराकर पुल तक लगभग 15 किलोमीटर लम्बी सड़क और गुजियाडीह-बरहमोरिया मोड़ से बरहमोरिया गांव होते हुए बन्दरकुप्पी तक लगभग 6.5 किलोमीटर लंबी सड़क शामिल है.

ये भी पढ़ें- 'प्रधानमंत्री जिंदाबाद नहीं, हेमंत जी का नाम लीजिए नहीं तो अच्छा नहीं होगा, गर्दा उड़ा देंगे' बीजेपी सांसद पर भड़के इरफान

करोड़ों की लागत से बनेगी सड़कें: यह दोनों सड़कें क्रमशः 6.5 करोड़ एवं 3 करोड़ की लागत से बनेगी. सड़क ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बनायी जाएगी. दोनों सड़क की आधारशिला शुक्रवार को सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और सदर विधायक सुदिव्य कुमार ने रखी. इस दौरान सांसद और विधायक ने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से पूर्वांचल की जनता एवं दूर दराज के गांव के ग्रामीणों को सीधा लाभ होगा. ग्रामीण मुख्य सड़क से जुड़ पाएंगे.

जल्द तैयार हो जाएगी दोनों सड़कें: विधायक सुदिव्य ने कहा कि उम्मीद है यह सड़क जल्द ही बनकर पूरी हो जाएगी. इस दौरान झामुमो नेता तेजलाल मंडल, आजसू जिलाध्यक्ष गुड्डू यादव, बरमोरिया मुखिया मुन्नालाल, अगदोनी कला मुखिया मनोज पासी के साथ कई लोग मौजूद थे.


शहीद सीतराम के नाम बनेगा तोरण द्वार: दूसरी तरफ देश की सेवा में शहीद हुए जवान सीताराम उपाध्याय के नाम पर पालगंज मोड़ में तोरण द्वार बनेगा. इसका शिलान्यास शुक्रवार को सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने किया. इनके साथ शहीद की पत्नी रेशमी उपाध्याय, आजसू जिला अध्यक्ष गुड्डू यादव, प्रखंड अध्यक्ष मेराज आलम, कोलेश्वर दास शरद भक्त, रविरंजन सिंह, अरविन्द चंद्र राय, प्रेम वर्णवाल, भोला साव, आदित्य पांडेय, मयंक वर्णवाल आदि मौजूद थे.

गिरिडीह: सदर प्रखंड में दो महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण होगा. जिन सड़कों का निर्माण होगा उनमें मोहनपुर से श्रीरामपुर एवं श्रीरामपुर से जसपुर होते हुए हजारीबाद बराकर पुल तक लगभग 15 किलोमीटर लम्बी सड़क और गुजियाडीह-बरहमोरिया मोड़ से बरहमोरिया गांव होते हुए बन्दरकुप्पी तक लगभग 6.5 किलोमीटर लंबी सड़क शामिल है.

ये भी पढ़ें- 'प्रधानमंत्री जिंदाबाद नहीं, हेमंत जी का नाम लीजिए नहीं तो अच्छा नहीं होगा, गर्दा उड़ा देंगे' बीजेपी सांसद पर भड़के इरफान

करोड़ों की लागत से बनेगी सड़कें: यह दोनों सड़कें क्रमशः 6.5 करोड़ एवं 3 करोड़ की लागत से बनेगी. सड़क ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बनायी जाएगी. दोनों सड़क की आधारशिला शुक्रवार को सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और सदर विधायक सुदिव्य कुमार ने रखी. इस दौरान सांसद और विधायक ने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से पूर्वांचल की जनता एवं दूर दराज के गांव के ग्रामीणों को सीधा लाभ होगा. ग्रामीण मुख्य सड़क से जुड़ पाएंगे.

जल्द तैयार हो जाएगी दोनों सड़कें: विधायक सुदिव्य ने कहा कि उम्मीद है यह सड़क जल्द ही बनकर पूरी हो जाएगी. इस दौरान झामुमो नेता तेजलाल मंडल, आजसू जिलाध्यक्ष गुड्डू यादव, बरमोरिया मुखिया मुन्नालाल, अगदोनी कला मुखिया मनोज पासी के साथ कई लोग मौजूद थे.


शहीद सीतराम के नाम बनेगा तोरण द्वार: दूसरी तरफ देश की सेवा में शहीद हुए जवान सीताराम उपाध्याय के नाम पर पालगंज मोड़ में तोरण द्वार बनेगा. इसका शिलान्यास शुक्रवार को सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने किया. इनके साथ शहीद की पत्नी रेशमी उपाध्याय, आजसू जिला अध्यक्ष गुड्डू यादव, प्रखंड अध्यक्ष मेराज आलम, कोलेश्वर दास शरद भक्त, रविरंजन सिंह, अरविन्द चंद्र राय, प्रेम वर्णवाल, भोला साव, आदित्य पांडेय, मयंक वर्णवाल आदि मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.