गिरिडीहः आजसू सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने ईटीवी भारत से बात करने के दौरान हेमंत सरकार पर कई आरोप लगाए है. उन्होंंने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार जनता की सेवा करने में पूरी तरह फेल रही है. अपने एक साल के कार्यकाल में एक भी ऐसा काम नहीं किया. जिससे राज्य या राज्य की जनता का भला हुआ हो. इस सरकार की कारगुजारियों को जनता को बताने का काम किया जाएगा. इसके लिए आजसू पार्टी पोल खोलो अभियान चलाएगी, हर जिले में यह कार्यक्रम चलेगा.
चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे
चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि चुनाव के समय हेमंत सोरेन ने बड़े-बड़े वादे किए थे. सरकार ने कहा था कि एक साल में पांच लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा. लेकिन यह वादा पूरा नहीं किया गया. इसी तरह जितने भी वादे किए गए एक पर भी काम नहीं किया गया.
इसे भी पढ़ें- हेमंत सरकार के एक साल को विपक्ष ने बताया फेल तो सत्ता पक्ष ने कहा- पटरी पर लाए स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था
अपराध का बढ़ा है ग्राफ
सांसद ने कहा कि रोजगार देने में विफल रही हेमंत सरकार में अपराध का ग्राफ बढ़ गया है. आए दिन हत्याएं, दुष्कर्म जैसी घटनाएं हो रही है. नक्सली भी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. विधि व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है.
पंचायत चुनाव नहीं होने से जनता को नुकसान
सांसद ने कहा कि यह सरकार पंचायत चुनाव भी नहीं करा रही है. इससे राज्य की जनता को हर वर्ष 12सौ करोड़ का नुकसान होगा. कहा कि सरकार को इस मामले पर गंभीरता बरतनी चाहिए ताकि जल्द से जल्द पंचायत चुनाव कराया जा सके.