गिरिडीह: जिले के सरिया थाना क्षेत्र में प्रसव के दौरान जच्चा और बच्चा की मौत हो गई.इस घटना के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया तो डॉक्टर और संचालक नर्सिंग होम में ताला जड़कर फरार हो गया.
ये भी पढ़ें-झारखंड में कोरोना संक्रमण के हालात पर विशेष बुलेटिन
क्या है मामला
प्रसव पीड़ा के दौरान गर्भवती महिला को सरिया के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. महिला का डॉक्टर ने सिजेरियन ऑपरेशन किया. ऑपरेशन के कुछ हीं घंटे बाद बच्चे की मौत हो गई. डाक्टर के बताया कि बच्चे की मां की भी स्थिति चिंताजनक है, इसलिए उसे धनबाद ले जाने की सलाह दी.
ये भी पढ़ें- धनबाद में दूसरा कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप, संदेह के घेरे में डीआरएम ऑफिस के 100 से ज्यादा कर्मी
परिजनों ने लगाया आरोप
परिजनों ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि लेकिन नर्सिंग होम के डॉक्टर ने उन लोगों को नहीं बताया. उन्होंने बताया कि धनबाद ले जाने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. धनबाद से जब शव को लेकर लौटे तबतक नर्सिंग होम में ताला लटक गया था और नर्सिंग होम के डाक्टर सहित सभी कर्मी फरार हो गए थे.
पुलिस को नहीं किया गया सूचित
इस घटना के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि घटना की सूचना सरिया पुलिस को नहीं दी गई है. दोनों के शव का अंतिम संस्कार भी कर दिए जाने की बात कही.