ETV Bharat / state

गिरिडीह: कुख्यात अपराधी इमरान उर्फ नेपाली गिरफ्तार, हत्या समेत कई वारदातों में था वांटेड

गिरिडीह पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कुख्यात अपराधी इमरान उर्फ नेपाली को गिरफ्तार कर लिया है. नेपाली समद-शहादत गिरोह का प्रमुख मेंबर था, इसकी गिरफ्तारी अहिल्यापुर थाना के चिकसोरिया जंगल से की गई.

प्रेस वार्ता में एसडीपीओ जीतबाहन उरांव
author img

By

Published : Sep 21, 2019, 8:08 AM IST

गिरिडीह: झारखंड-बंगाल के विभिन्न जिलों में आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले कुख्यात अपराधी और समद-शहादत गिरोह के सदस्य इमरान उर्फ नेपाली को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नेपाली गांडेय के महेशमरवा का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और चोरी की एक बाइक भी बरामद की है.

देखें पूरी खबर

नेपाली की गिरफ्तारी अहिल्यापुर थाना के चिकसोरिया जंगल से की गई. एसडीपीओ जीतबाहन उरांव ने बताया कि बेंगाबाद में पिछले दिनों सीएससी सेंटर के संचालक से 1.95 लाख की लूट की वारदात के बाद से ही पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. इसके लिए एसपी सुरेन्द्र कुमार झा की निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था. टीम में उनके अलावा गांडेय अंचल के पुलिस निरीक्षक जितेन्द्र कुमार ठाकुर, अहिल्यापुर थाना प्रभारी फैज अहमद, बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रशांत कुमार, अहिल्यापुर थाना के अनि प्रदीप महतो के अलावा टेक्निकल सेल की टीम को भी शामिल किया गया था.

छापेमारी के दौरान ही गुरुवार को यह सूचना मिली की समद-शहादत गिरोह का मेंबर नेपाली क्षेत्र में देखा गया है. नेपाली लूट के इरादे से आया था. सूचना मिलते ही छापेमारी शुरू की गई और नेपाली को चिकसोरिया जंगल से गिरफ्तार किया गया.

ये भी देखें- विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास, सरकार की योजनाओं की दी जानकारी

कई जिलों में वारदात को दे चुका है अंजाम
एसडीपीओ ने बताया कि इमरान पर लूट और हत्या समेत कई मामले दर्ज हैं. बेंगाबाद के दुधिटांड़ में एसबीआई के सीएससी संचालक से 1.95 लाख की लूट के अलावा 23 मई को बेंगाबाद के रातडीह में संचालित भारत फाइनेंस कंपनी के कार्यालय से 5 लाख की लूट, 22 मई को गांडेय में सीएससी संचालक को गोली मारकर 1.5 लाख की लूट, पिछले साल छठ के समय छिनतई के दौरान राहगीर को गोली मारने की वारदात में वह शामिल रहा है. इसके अलावा धनबाद, मधुपुर, मरगोमुंडा थाना इलाके के कई घटनाओं शामिल रहा है.

गोली मारने की है आदत
एसडीपीओ ने बताया कि यह अपराधी समद-शहादत गैंग के साथ वारदात को अंजाम देता रहा है. शहादत के जेल जाने के बाद समद के साथ घटनाओं में शामिल रहा है. एसडीपीओ ने बताया कि इमरान बात-बात में गोली चला देता है. इमरान की गिरफ्तारी के साथ ही समद-शहादत गिरोह के चार अन्य अपराधी पकड़े गए हैं.

गिरिडीह: झारखंड-बंगाल के विभिन्न जिलों में आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले कुख्यात अपराधी और समद-शहादत गिरोह के सदस्य इमरान उर्फ नेपाली को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नेपाली गांडेय के महेशमरवा का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और चोरी की एक बाइक भी बरामद की है.

देखें पूरी खबर

नेपाली की गिरफ्तारी अहिल्यापुर थाना के चिकसोरिया जंगल से की गई. एसडीपीओ जीतबाहन उरांव ने बताया कि बेंगाबाद में पिछले दिनों सीएससी सेंटर के संचालक से 1.95 लाख की लूट की वारदात के बाद से ही पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. इसके लिए एसपी सुरेन्द्र कुमार झा की निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था. टीम में उनके अलावा गांडेय अंचल के पुलिस निरीक्षक जितेन्द्र कुमार ठाकुर, अहिल्यापुर थाना प्रभारी फैज अहमद, बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रशांत कुमार, अहिल्यापुर थाना के अनि प्रदीप महतो के अलावा टेक्निकल सेल की टीम को भी शामिल किया गया था.

छापेमारी के दौरान ही गुरुवार को यह सूचना मिली की समद-शहादत गिरोह का मेंबर नेपाली क्षेत्र में देखा गया है. नेपाली लूट के इरादे से आया था. सूचना मिलते ही छापेमारी शुरू की गई और नेपाली को चिकसोरिया जंगल से गिरफ्तार किया गया.

ये भी देखें- विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास, सरकार की योजनाओं की दी जानकारी

कई जिलों में वारदात को दे चुका है अंजाम
एसडीपीओ ने बताया कि इमरान पर लूट और हत्या समेत कई मामले दर्ज हैं. बेंगाबाद के दुधिटांड़ में एसबीआई के सीएससी संचालक से 1.95 लाख की लूट के अलावा 23 मई को बेंगाबाद के रातडीह में संचालित भारत फाइनेंस कंपनी के कार्यालय से 5 लाख की लूट, 22 मई को गांडेय में सीएससी संचालक को गोली मारकर 1.5 लाख की लूट, पिछले साल छठ के समय छिनतई के दौरान राहगीर को गोली मारने की वारदात में वह शामिल रहा है. इसके अलावा धनबाद, मधुपुर, मरगोमुंडा थाना इलाके के कई घटनाओं शामिल रहा है.

गोली मारने की है आदत
एसडीपीओ ने बताया कि यह अपराधी समद-शहादत गैंग के साथ वारदात को अंजाम देता रहा है. शहादत के जेल जाने के बाद समद के साथ घटनाओं में शामिल रहा है. एसडीपीओ ने बताया कि इमरान बात-बात में गोली चला देता है. इमरान की गिरफ्तारी के साथ ही समद-शहादत गिरोह के चार अन्य अपराधी पकड़े गए हैं.

Intro:गिरिडीह. झारखंड-बंगाल के विभिन्न जिलों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देनेवाले कुख्यात अपराधी भाई समद-शहादत के गिरोह के प्रमुख मेंबर को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकङा गया अपराधी इमरान अंसारी उर्फ नेपाली है. गांडेय के महेशमरवा का रहनेवाला नेपाली के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, दो जिंदा गोली व चोरी की एक बाइक भी बरामद किया है. नेपाली की गिरफ्तारी अहिल्यापुर थाना इलाके के चिकसोरिया जंगल से की गयी. इस मामले की विस्तृत जानाकारी शुक्रवार की शाम को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ जीतबाहन उरांव ने दी.Body:बताया कि बेंगाबाद में पिछले दिनों सीएससी सेंटर के संचालक से 1.95 लाख की लूट की घटना के बाद से ही पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. इसके लिये एसपी सुरेन्द्र कुमार झा के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था. टीम में उनके अलावा गांडेय अंचल के पुलिस निरीक्षक जितेन्द्र कुमार ठाकुर, अहिल्यापुर थाना प्रभारी फैज अहमद, बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रशांत कुमार, अहिल्यापुर थाना के अनि प्रदीप महतो के अलावा टेक्निकल सेल की टीम को शामिल किया गया था. छापेमारी के दौरान ही गुरूवार को यह सूचना मिली की समद-शहादत गिरोह का मेंबर नेपाली क्षेत्र में देखा गया है. नेपाली लूट की मंशा लेकर इलाके में प्रवेश किया है. इसके बाद जांच शुरू की गयी और नेपाली को चिकसोरिया जंगल से गिरफ्तार किया गया.

कई जिलों में घटनाओं को देता रहा है अंजाम
एसडीपीओ ने बताया कि पकङा गया इमरान उर्फ नेपाली कुख्यात अपराधी है और लूटकांड, हत्या समेत कई गोलीकांड में भी शामिल रहा है. बेंगाबाद के दुधिटांङ में एसबीआई के सीएससी संचालक से 1.95 लाख की लूट के अलावा 23 मई को बेंगाबाद के रातडीह में संचालित भारत फाइनेंस कंपनी के कार्यालय से 5 लाख की लूट, 22 मई को गांडेय में सीएससी संचालक को गोली मारकर 1.5 लाख की लूट, पिछले वर्ष छठ के समय छिनतई के दौरान राहगीर को गोली मारने की घटना में शामिल था. इसके अलावा धनबाद, मधुपुर, मरगोमुंडा थाना इलाके के कई घटनाओं में यह अपराधी शामिल रहा है.Conclusion:गोली मारने की है आदत
एसडीपीओ ने बताया कि यह अपराधी समद व शहादत के साथ घटनाओं को अंजाम देता रहा है. शहादत के जेल जाने के बाद समद के साथ घटनाओं में शामिल रहा है. बताया कि इमरान बात-बात में गोली चलाने का भी आदत पाले हुए है. हर घटना में यह फायरिंग करता रहा है. बताया कि इमरान की गिरफ्तारी के साथ ही समद-शहादत गिरोह के चार अपराधी पकङे गये हैं.
बाइट: जीतबाहन उरांव, एसडीपीओ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.