गिरिडीहः महिलाओं और युवतियों के साथ हो रहे अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे है. ताजा मामला जिले का है, जहां गावां थाना क्षेत्र में एक नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. वहीं दूसरी ओर एक महिला ने महिला थाना में यौन शोषण की प्राथमिकी दर्ज कराई है.
नाबालिग के साथ दुष्कर्म
जिले के गावां थाना में शुक्रवार को पीड़ित परिवार ने क्षेत्र के ही एक युवक पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. थाना को दिए गए आवेदन के अनुसार 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी तीन जुलाई को शौच करने के लिए खेत की ओर गई थी, तभी 20 वर्षीय युवक नाबालिग किशोरी को एकांत जंगल की ओर ले गया, जहां तीन दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता रहा. वहीं परिजन लगातार उसकी खोजबीन करते रहे, लेकिन कुछ पता नहीं चला. तीन दिनों के बाद वह दुष्कर्मी के चंगुल से किसी तरह भागकर अपने घर आई और परिजनों को घटना की जानकारी दी. उक्त मामले को लेकर गांव में ही पंचायती कर मामले को रफा दफा करने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं बनी. इधर, शुक्रवार को परिजन पीड़िता के साथ गावां थाना पहुंचे और आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई.
मामले में थाना प्रभारी विजय केरकेट्टा ने कहा कि नाबालिग के आवेदन पर गावां थाना में कांड संख्या 95/20 दफा 366 ए, 376 भादवि एवम 4/8 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर नाबालिग किशोरी को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- पलामू: दिव्यांग नाबालिग के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
शादी का प्रलोभन देकर करता रहा यौन शोषण
दूसरे मामले में शादी का प्रलोभन देकर विवाहिता के साथ यौन शोषण किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. शादी करने से इंकार के बाद पीड़िता ने महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. महिला का कहना है कि सात साल पहले उसकी शादी हुई थी, उसका पति गिरिडीह में रहकर मजदूरी का काम करते था. वह दोनों किराए के मकान में रहते थे. इसी दौरान मकान मालिक का बेटा महिला के साथ शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता था. मामला महिला के पति के संज्ञान में आने के बाद युवक और उसके पति के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद पति घर छोड़कर चला गया. इसके बाद युवक ने महिला को एक भाड़े के मकान में रखा और यौन शोषण करने लगा. 21 जून को महिला ने उससे शादी के लिए बोला तो युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया, जिसके बाद महिला ने युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर थी. महिला थाना प्रभारी सरिता कुजूर ने मामले की तहकीकात की जिम्मेवारी एएसआई अजय कुमार को सौंपी है.