ETV Bharat / state

Navratri 2023: विधायक के साथ अधिकारियों ने लिया पूजा पंडाल का जायजा, कमी को दूर करने का दिए निर्देश

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 18, 2023, 2:26 PM IST

दुर्गा पूजा की धूम मची है. गिरिडीह में विभिन्न पूजा समिति के द्वारा तैयारी भी अंतिम चरण में है. इस बीच तैयारी में कमी न रहे इसे लेकर सदर विधायक सुदिव्य कुमार ने विभिन्न पूजा पंडालों का जायजा लिया. MLA Sudivya Kumar took stock of puja pandal

MLA Sudivya Kumar took stock of puja pandal
विधायक सुदिव्य कुमार के साथ अधिकारियों ने लिया पूजा पंडाल का जायजा
विधायक सुदिव्य कुमार ने अधिकारियों के साथ पूजा पंडाल का जायजा लिया

गिरिडीह: नवरात्रि चल रही है और आज चौथे दिन माता कुष्मांडा की पूजा अर्चना की जा रही है. तीन दिनों बाद पट खुलेगा और मेला भी शुरू हो जाएगा. ऐसे में विभिन्न पूजा समितियों ने अपनी तैयारी लगभग पूरी कर ली है. इस बीच तैयारी में किसी प्रकार की कमी नहीं रहे, इसे लेकर सदर विधायक सुदिव्य कुमार द्वारा विभिन्न पूजा पंडालों का जायजा लिया गया.

ये भी पढ़ें: दुर्गा पूजा को लेकर बोकारो जिला प्रशासन अलर्ट, डीसी कुलदीप चौधरी ने लिया पंडालों में सुरक्षा इंतजाम का जायजा

विधायक ने इन चीजों का लिया जायजा: नगर निगम, पुलिस महकमा और कई विभाग के पदाधिकारी के साथ शहर व उससे सटे इलाके में अवस्थित पंडाल में विधायक पहुंचे. यहां तैयारी की विस्तृत जानकारी पूजा समितियों से ली. पूछा गया कि पूजा करने आने वाले भक्तों को लेकर क्या क्या व्यवस्था है. महिला और पुरुष का अलग अलग प्रवेश/निकासी द्वार है कि नहीं, वाहन पार्किंग कहां है. सीसीटीवी लगाया गया है तो उसकी संख्या क्या है. शाम के समय रोशनी की व्यवस्था किस तरह से है. इस दौरान कमियों को नोट किया गया और अधिकारियों को विशेष निर्देश भी दिए गए.

विधायक सुदिव्य कुमार ने क्या कहा: विधायक ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से पूजा का आयोजन हो इसके लिए सभी की भागीदारी सुनिश्चित करना जरूरी है. कहा कि निरीक्षण के दौरान जहां कमी मिली है, उसे दूर करने का निर्देश दिया गया है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पदाधिकारी से भी बात की गई है.

ये थे मौजूद: इस दौरान जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष सह झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, एसडीएम विशालदीप खलखो, डीएसपी संजय राणा, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान, पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह के अलावा अजीत कुमार पप्पू, रामजी यादव, रॉकी के साथ अन्य लोग मौजूद थे.

विधायक सुदिव्य कुमार ने अधिकारियों के साथ पूजा पंडाल का जायजा लिया

गिरिडीह: नवरात्रि चल रही है और आज चौथे दिन माता कुष्मांडा की पूजा अर्चना की जा रही है. तीन दिनों बाद पट खुलेगा और मेला भी शुरू हो जाएगा. ऐसे में विभिन्न पूजा समितियों ने अपनी तैयारी लगभग पूरी कर ली है. इस बीच तैयारी में किसी प्रकार की कमी नहीं रहे, इसे लेकर सदर विधायक सुदिव्य कुमार द्वारा विभिन्न पूजा पंडालों का जायजा लिया गया.

ये भी पढ़ें: दुर्गा पूजा को लेकर बोकारो जिला प्रशासन अलर्ट, डीसी कुलदीप चौधरी ने लिया पंडालों में सुरक्षा इंतजाम का जायजा

विधायक ने इन चीजों का लिया जायजा: नगर निगम, पुलिस महकमा और कई विभाग के पदाधिकारी के साथ शहर व उससे सटे इलाके में अवस्थित पंडाल में विधायक पहुंचे. यहां तैयारी की विस्तृत जानकारी पूजा समितियों से ली. पूछा गया कि पूजा करने आने वाले भक्तों को लेकर क्या क्या व्यवस्था है. महिला और पुरुष का अलग अलग प्रवेश/निकासी द्वार है कि नहीं, वाहन पार्किंग कहां है. सीसीटीवी लगाया गया है तो उसकी संख्या क्या है. शाम के समय रोशनी की व्यवस्था किस तरह से है. इस दौरान कमियों को नोट किया गया और अधिकारियों को विशेष निर्देश भी दिए गए.

विधायक सुदिव्य कुमार ने क्या कहा: विधायक ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से पूजा का आयोजन हो इसके लिए सभी की भागीदारी सुनिश्चित करना जरूरी है. कहा कि निरीक्षण के दौरान जहां कमी मिली है, उसे दूर करने का निर्देश दिया गया है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पदाधिकारी से भी बात की गई है.

ये थे मौजूद: इस दौरान जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष सह झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, एसडीएम विशालदीप खलखो, डीएसपी संजय राणा, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान, पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह के अलावा अजीत कुमार पप्पू, रामजी यादव, रॉकी के साथ अन्य लोग मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.