ETV Bharat / state

चुनौतीपूर्ण रहा हेमंत सरकार का एक साल का कार्यकाल, सीमित संसाधन में कोरोना से जीती सरकार - विधायक डॉ. सरफरज अहमद

हेमंत सरकार के एक साल होने पर बोले विधायक सरफराज. झारखंड सरकार के एक साल का कार्यकाल काफी चुनौतीपूर्ण गुजरा है. सरकार ने सीमित संसाधन में वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ाई में सफलतापूर्ण भूमिका निभाई.

mla sarfaraz praised hemant government one-year term in giridih
विधायक सरफराज अहमद
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 3:42 AM IST

गांडेय, गिरिडीहः गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद ने कहा कि झारखंड सरकार के एक साल का कार्यकाल काफी चुनौतीपूर्ण गुजरा है. सरकार ने सीमित संसाधन में वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ाई में सफलतापूर्ण भूमिका निभाई है.

चुनौतीपूर्ण रहा हेमंत सरकार का एक साल

क्षेत्र के दौरे पर विधायक डॉ सरफराज

विधायक डॉ सरफराज अहमद सोमवार को क्षेत्र भ्रमण पर रहे. इस दौरान उन्होंने गांडेय एवं बेंगाबाद प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया. अपने दौरे क्रम में उन्होंने गांडेय में जीसेलपीएस के कार्यक्रम में शामिल हुए. वहीं बेंगाबाद प्रखंड के मधवाडीह और आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र तराजोरी पंचायत में गरीब जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण भी किया. ग्रामीणों की ओर से विधायक का स्वागत परंपरागत तरीके से आदिवासी महिला और पुरूषों ने किया.

चुनौतियों से भरा रहा सरकार का एक साल

ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि सरकार गठन के बाद से वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप शुरू हो गया. जिस कारण राज्य में विकास कार्य प्रभावित हुआ. सरकार ने कोरोना काल में बेहद चुनौतिपूर्ण भूमिका निभाई है. विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार की उपेक्षाओं के बाद भी सीमित संसाधन में सरकार ने राज्य की जनता के लिए सारी व्यवस्था की और सूबे की जनता को कोरोना काल में आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई. उन्होंने कहा सरकार कोरोना काल में गरीबों के लिए मुफ्त अनाज के साथ साथ कोरोना से बचने के लिए आवश्यक सुविधा मुहैया करने में सफल रही है. साथ ही सरकार ने जिस प्रकार से राज्य की जनता को कोरोना काल में सुरक्षित रखने की व्यवस्था की वह मिसाल है. जिस प्रकार से प्रवासी मजदूरों को वतन वापस लाने का कार्य हेमंत सरकार ने किया है, वह प्रशंसनीय है. कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान हेमंत सरकार ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई है.

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में अपराधियों के हौसले बुलंद, ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से लूटे रुपये

विधायक ने केंद्र पर साधा निशाना

विधायक डॉ अहमद ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना काल में भी केंद्र सरकार ने राज्य की हेमंत सरकार के साथ सौतेला व्यवहार किया. केंद्र ने मदद देने के बजाए राज्य सरकार पर पहले के बकाए पैसे की मांग कर दबाव बनाया.


कोरोना की वचह से विकास कार्य बाधित हुआ

विकास कार्यों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सरकार के एक साल का पूरा कार्यकाल कोरोना से बचाव के संसाधन और इलाज के लिए अस्पतालों में समुचित व्यवस्था में लगा रहा. जिस कारण विकास कार्य बाधित हुआ है. उन्होंने सरकार के एक साल के कार्यकाल को संतोषजनक बताते हुए कहा कि एक साल पूरा होने पर हेमंत सरकार ने सूबे के विकास को लेकर खाका तैयार किया है. मुख्यमंत्री कुछ नई योजनाओं की घोषणा करेंगे. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार राज्य के विकास के लिए कटिबद्ध है. कोरोना का प्रकोप कम हुआ है अब सरकार राज्य के विकास की नई गाथा लिखेगी.

गांडेय, गिरिडीहः गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद ने कहा कि झारखंड सरकार के एक साल का कार्यकाल काफी चुनौतीपूर्ण गुजरा है. सरकार ने सीमित संसाधन में वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ाई में सफलतापूर्ण भूमिका निभाई है.

चुनौतीपूर्ण रहा हेमंत सरकार का एक साल

क्षेत्र के दौरे पर विधायक डॉ सरफराज

विधायक डॉ सरफराज अहमद सोमवार को क्षेत्र भ्रमण पर रहे. इस दौरान उन्होंने गांडेय एवं बेंगाबाद प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया. अपने दौरे क्रम में उन्होंने गांडेय में जीसेलपीएस के कार्यक्रम में शामिल हुए. वहीं बेंगाबाद प्रखंड के मधवाडीह और आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र तराजोरी पंचायत में गरीब जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण भी किया. ग्रामीणों की ओर से विधायक का स्वागत परंपरागत तरीके से आदिवासी महिला और पुरूषों ने किया.

चुनौतियों से भरा रहा सरकार का एक साल

ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि सरकार गठन के बाद से वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप शुरू हो गया. जिस कारण राज्य में विकास कार्य प्रभावित हुआ. सरकार ने कोरोना काल में बेहद चुनौतिपूर्ण भूमिका निभाई है. विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार की उपेक्षाओं के बाद भी सीमित संसाधन में सरकार ने राज्य की जनता के लिए सारी व्यवस्था की और सूबे की जनता को कोरोना काल में आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई. उन्होंने कहा सरकार कोरोना काल में गरीबों के लिए मुफ्त अनाज के साथ साथ कोरोना से बचने के लिए आवश्यक सुविधा मुहैया करने में सफल रही है. साथ ही सरकार ने जिस प्रकार से राज्य की जनता को कोरोना काल में सुरक्षित रखने की व्यवस्था की वह मिसाल है. जिस प्रकार से प्रवासी मजदूरों को वतन वापस लाने का कार्य हेमंत सरकार ने किया है, वह प्रशंसनीय है. कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान हेमंत सरकार ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई है.

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में अपराधियों के हौसले बुलंद, ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से लूटे रुपये

विधायक ने केंद्र पर साधा निशाना

विधायक डॉ अहमद ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना काल में भी केंद्र सरकार ने राज्य की हेमंत सरकार के साथ सौतेला व्यवहार किया. केंद्र ने मदद देने के बजाए राज्य सरकार पर पहले के बकाए पैसे की मांग कर दबाव बनाया.


कोरोना की वचह से विकास कार्य बाधित हुआ

विकास कार्यों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सरकार के एक साल का पूरा कार्यकाल कोरोना से बचाव के संसाधन और इलाज के लिए अस्पतालों में समुचित व्यवस्था में लगा रहा. जिस कारण विकास कार्य बाधित हुआ है. उन्होंने सरकार के एक साल के कार्यकाल को संतोषजनक बताते हुए कहा कि एक साल पूरा होने पर हेमंत सरकार ने सूबे के विकास को लेकर खाका तैयार किया है. मुख्यमंत्री कुछ नई योजनाओं की घोषणा करेंगे. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार राज्य के विकास के लिए कटिबद्ध है. कोरोना का प्रकोप कम हुआ है अब सरकार राज्य के विकास की नई गाथा लिखेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.