गिरिडीहः बगोदर प्रखंड को दीपावली के मौके पर विकास योजनाओं की बड़ी सौगात मिली है. जिले की जरमुन्ने-बुकना रोड के निर्माण और दामा में चेकडैम निर्माण के कार्य का रविवार को बगोदर विधायक नागेंद्र महतो और मांडू विधायक जेपी पटेल ने संयुक्त रूप से शिलान्यास किया.
बगोदर को मिली 3.25 करोड़ की सौगात
बगोदर और मांडू विधायक ने संयुक्त रूप से बगोदर प्रखंड में विधायक मद से कई विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. जल संसाधन और लघु सिचाई विभाग की ओर से दामा में श्रृखंला बद्ध 3 चेकडैम निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति कुछ दिन पहले ही मिली थी. जिसका शिलान्यास रविवार को दोनों विधायकों ने संयुक्त रूप से किया. साथ ही जरमुन्ने-बुकना रोड के पक्कीकरण करने के लिए भी निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. विधायक नागेंद्र महतो ने बताया कि लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से इस रोड की मरम्मत करायी जाएगी. वहीं, दूसरी ओर दामा में 1.75 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली श्रृखंलाबद्ध 3 चेकडैमों का शिलान्यास भी दोनों विधायकों ने मिलकर किया. इस दौरान विधायक ने निर्माण कार्य कराने वाले लोगों से सभी विकास योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण करने का निर्देश भी दिया.
ये भी पढ़ें:- सांसद निशिकांत दुबे के विवादित बयान से मचा बवाल, सांसद सुनील सोरेन ने किसी भी टिप्पणी से किया इंकार
वहीं, बगोदर प्रखंड के अटका पूर्वी पंचायत में लगभग 15 लाख रुपए से बनने वाली फेबर ब्लॉक रोड़ का शिलान्यास पंचायत की मुखिया बचिया देवी के किया. मौके पर उपस्थित ग्रामिणों ने बताया कि 14वीं वित्त के राशि के तहत बनने वाली फेबर ब्लॉक रोड़ का निर्माण मुखिया के प्रयास से ही हो पा रहा है. उनकी कामों का सराहना करते हुए कहा कि मुखिया बचिया देवी के कार्यकाल में कई विकास योजनाओं का काम धरातल पर उतरा है. मुखिया के इस शिलान्यास के बाद 5 फेबर ब्लॉक रोड़ और 2 सौर ऊर्जा संचालित जल मीनार का निर्माण किया जाएगा.