गिरिडीह: जिले के सरिया प्रखंड में सेविकाओं से कान पकड़ कर उठक-बैठक कराने वाले आंगनबाड़ी केंद्र की सुपरवाइजर पर गाज गिरनी तय है. इसका संकेत विधायक विनोद कुमार सिंह ने दिया है. उन्होंने इस घटना की निंदा भी की है. उन्होंने कहा कि सुपरवाइजर का यह रवैया बिल्कुल भी उचित नहीं है. उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद डीसी को मामले से अवगत कराया गया है. डीसी ने मामले की जांच की जिम्मेदारी बगोदर-सरिया एसडीएम को सौंपी है. जांच के बाद सुपरवाइजर पर कार्रवाई तय है.
ऑनलाइन सामान खरीदने पर दी गई सजा: बता दें कि 13 दिसंबर को आंगनबाड़ी सुपरवाइजर अंजलि ने चार सेविकाओं को कान पकड़ कर उठक-बैठक कराया था. सेविकाओं का कसूर सिर्फ इतना था कि उन चारों ने नियमों से हटकर ऑनलाइन सामान खरीदे थे. इससे नाराज सुपरवाइजर ने कानून अपने हाथ में लेते हुए सजा के तौर पर उठक-बैठक कराया. इतना ही उन्होंने उठक-बैठक का वीडियो बनाकर सेविकाओं के व्हाट्सएप ग्रुप पर भी शेयर कर दिया. जब सेविकाओं ने इसका विरोध किया तो सुपरवाइजर ने वीडियो डिलीट कर दिया. ये मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है.
सुपरवाइजर के खिलाफ कार्रवाई की मांग: मामले में आंगनबाड़ी सेविकाएं सुपरवाइजर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही हैं. इधर इस मामले में सीडीपीओ राखी चंद्रा ने कहा कि सुपरवाइजर अभी पूरी तरह से परिपक्व नहीं हैं. उन्होंने नादानी में ऐसा किया है, जो गलत है. लेकिन अब सब कुछ सामान्य हो गया है. उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र में ऑनलाइन शॉपिंग की कोई व्यवस्था नहीं है.
यह भी पढ़ें: पलामू में आंगनबाड़ी सेविका के चयन के दौरान हंगामाः सीडीपीओ सुपरवाइजर की गाड़ी पर हमला, दोनों तरफ से दर्ज हुआ एफआईआर
यह भी पढ़ें: बिरनी प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष आजसू का अनिश्चितकालीन धरना जारी, अनाज गबन मामले की जांच की मांग
यह भी पढ़ें: दुमका के आंगनबाड़ी केंद्रों का हाल, बिजली, पानी की व्यवस्था नहीं, खरीदे गए सैकड़ों वाटर फिल्टर