ETV Bharat / state

गिरिडीह: धरना में पहुंचे विधायक डॉ. सरफराज, कहा- मजदूर विरोधी नीति अपना रहा है कोलियरी प्रबंधन - गिरिडीह में धरना में पहुंचे डॉ. सरफराज

गिरिडीह जिले के झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के धरने में गांडेय विधायक डॉ. सरफराज अहमद पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि मजदूर विरोधी नीति कोलियरी प्रबंधन अपना रहा है.

jharkhand colliery mazdoor union strike
गांडेय विधायक डॉ. सरफराज अहमद
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 4:05 PM IST

गिरिडीह: एमपीएल को कोयला का ऑफर दिए जाने के विरोध के बाद से झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन की ओर से चल रहे धरने में गांडेय के जेएमएम विधायक सरफराज अहमद भी शामिल हुए. विधायक ने प्रबंधन के निर्णय को मजदूर विरोधी बताया.

झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन
एमपीएल को कोयला का ऑफर दिए जाने के खिलाफ झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन और सीसीएल ट्रक ऑनर एसोसिएशन की तरफ से दिए जा रहे धरना में गांडेय विधायक डॉ. सरफराज अहमद भी शामिल हुए. इसको लेकर ओपेनकास्ट पहुंचे विधायक ने साफ कहा कि एमपीएल को कोयला का ऑफर दिया जाना कहीं न कहीं मजदूर और ट्रक के व्यवसाय से जुड़े लोगों के खिलाफ है. कोलियरी प्रबंधन को ट्रक से लोड करने पर गति देनी चाहिए थी. ताकि असंगठित मजदूरों के साथ साथ ट्रक के मालिक, चालक, सह चालक और इससे जुड़े लोगों को काम मिलता. असंगठित मजदूरों के हित में काम नहीं करके एक कंपनी को कोयला देना कहीं से सही कदम नहीं है. इसका विरोध जेएमएम करता है.


सीटीओ पर ध्यान देने की जरूरत
विधायक डॉ. सरफराज अहमद ने कहा कि प्रबंधन को कबरीबाद माइंस के सीटीओ पर भी ध्यान देने की जरूरत है. यहां बता दें कि एमपीएल को कोयला उठाव की अनुमति दिए जाने के खिलाफ झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन और सीसीएल ट्रक ऑनर एसोसिएशन लगातार आंदोलनरत है. यह आंदोलन 13 नवंबर तक चलना है.

इसे भी पढ़ें-रामगढ़: बरकाकाना रेलवे साइडिंग पर वर्चस्व की लड़ाई, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त

ये थे मौजूद
इस दौरान झाकोमयू के अध्यक्ष तेजलाल मंडल, झामुमो नेता सह मुखिया हरगौरी साहू, जानकी पांडेय, भैरो मंडल, चुड़का हांसदा आदि मौजूद रहे.

गिरिडीह: एमपीएल को कोयला का ऑफर दिए जाने के विरोध के बाद से झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन की ओर से चल रहे धरने में गांडेय के जेएमएम विधायक सरफराज अहमद भी शामिल हुए. विधायक ने प्रबंधन के निर्णय को मजदूर विरोधी बताया.

झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन
एमपीएल को कोयला का ऑफर दिए जाने के खिलाफ झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन और सीसीएल ट्रक ऑनर एसोसिएशन की तरफ से दिए जा रहे धरना में गांडेय विधायक डॉ. सरफराज अहमद भी शामिल हुए. इसको लेकर ओपेनकास्ट पहुंचे विधायक ने साफ कहा कि एमपीएल को कोयला का ऑफर दिया जाना कहीं न कहीं मजदूर और ट्रक के व्यवसाय से जुड़े लोगों के खिलाफ है. कोलियरी प्रबंधन को ट्रक से लोड करने पर गति देनी चाहिए थी. ताकि असंगठित मजदूरों के साथ साथ ट्रक के मालिक, चालक, सह चालक और इससे जुड़े लोगों को काम मिलता. असंगठित मजदूरों के हित में काम नहीं करके एक कंपनी को कोयला देना कहीं से सही कदम नहीं है. इसका विरोध जेएमएम करता है.


सीटीओ पर ध्यान देने की जरूरत
विधायक डॉ. सरफराज अहमद ने कहा कि प्रबंधन को कबरीबाद माइंस के सीटीओ पर भी ध्यान देने की जरूरत है. यहां बता दें कि एमपीएल को कोयला उठाव की अनुमति दिए जाने के खिलाफ झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन और सीसीएल ट्रक ऑनर एसोसिएशन लगातार आंदोलनरत है. यह आंदोलन 13 नवंबर तक चलना है.

इसे भी पढ़ें-रामगढ़: बरकाकाना रेलवे साइडिंग पर वर्चस्व की लड़ाई, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त

ये थे मौजूद
इस दौरान झाकोमयू के अध्यक्ष तेजलाल मंडल, झामुमो नेता सह मुखिया हरगौरी साहू, जानकी पांडेय, भैरो मंडल, चुड़का हांसदा आदि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.