गिरिडीह: जिले के बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने गांधीगिरी दिखाते हुए फर्जी आईडी से उनके खिलाफ टिप्पणी करने के आरोप में जेल भेजे गए आरोपी के पक्ष में वकालत की है. उन्होंने आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर कराने वाले व्यक्ति से शिकायत वापस लेने की अपील की है. इसके साथ ही पुलिस-प्रशासन से भी गिरफ्तार व्यक्ति की रिहाई के लिए प्रयास करने का अनुरोध किया है.
बता दें कि बगोदर के मढ़ेला निवासी विश्वनाथ महतो पर फर्जी आईडी बनाकर बगोदर विधायक के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया था. बेको गांव के मनोज कुमार यादव ने यह आरोप लगाते हुए, उसके खिलाफ 7 जून को बगोदर थाना में मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद 9 जून को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
ये भी पढ़ें- धनबादः बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो को कोर्ट से झटका, दुष्कर्म मामले में जमानत याचिका खारिज
विधायक ने क्या कहा
इस संबंध में विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा है कि सोशल मीडिया में कुछ लोग मुझे केंद्रित कर जाति और धार्मिक विद्वेष भड़काने वाले पोस्ट करते रहते हैं. उनका यही काम है, लेकिन कुछ लोग इस पर थाना में सूचना भी दर्ज करा रहे हैं. वैसे गलत चीजों पर सूचना दर्ज कराना उनका अधिकार है, लेकिन हमारा सभी से अनुरोध होगा कि हमें केंद्रित कर गाली-गलौज करनेवालों पर थाना में सूचना नहीं कराएं. उन्हें उनके हाल पर छोड़ दे. जहां तक मेरी आलोचना की बात है हमेशा स्वागत है. खुले मंच में टिप्पणी करें चाहें तो मिल के भी करें तो मुझे भी सुधरने का मौका मिलेगा.