ETV Bharat / state

कोनार नहर का कहरः विधायक और दो पूर्व विधायकों ने घटनास्थल का लिया जाएजा - नहर के तटबंध टूटने से नहर के पानी से किसानों को हुए नुकसान

गिरिडीह में कोन्नार नहर बह जाने के मामले का बगोदर विधायक नागेंद्र महतो सहित दो पूर्व विधायकों ने स्थल का जायजा लिया. भाजपा विधायक ने नहर के बहने की घटना को दुखद बताया. उन्होंने कहा कि नहर में पानी अधिक भरने से नहर का तटबंध टूटा है.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Aug 30, 2019, 6:28 PM IST

Updated : Aug 30, 2019, 7:10 PM IST

गिरिडीहः जिले के बगोदर प्रखंड में उद्घाटन के महज 16 घंटे के अंदर कोनार नहर बह जाने के मामले का बगोदर विधायक नागेंद्र महतो सहित दो पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह और गौतम सागर राणा ने जायजा लिया. इस दौरान नहर बहने के कारणों, नहर के तटबंध टूटने से नहर के पानी से किसानों को हुए नुकसान का भी नेताओं ने जायजा लिया.

उद्घाटन के 16 घंटे के अंदर बह गया नहर
बगोदर प्रखंड के कुसमरजा के निकट घोसको के पास कच्चा नहर का तटबंध बुधवार को देर रात्रि में हीं टूट गया था. इससे नहर का पानी खेतों में चले जाने से मकई की तैयार फसलें सहित धान की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. किसानों के अनुसार लाखों रुपए का नुकसान किसानों को हुआ है. उत्तरी छोटानागपुर का बहुप्रतीक्षित कोनार नहर सिंचाई परियोजना का सीएम रघुवर दास ने 28 अगस्त को उद्घाटन किया था. उद्घाटन के महज 16 घंटे के अंदर नहर बह गया था.

यह भी पढ़ें- सिलवानुस डुंगडुंग की तबीयत का हाल जानने पहुंचे खेल मंत्री, की जल्द स्वस्थ्य होने की कामना

विधायक ने घटना को बताया दुखद
बगोदर के भाजपा विधायक नागेंद्र महतो ने नहर के बहने की घटना को दुखद बताया. उन्होंने कहा कि नहर में पानी अधिक भरने से नहर का तटबंध टूटा है. एक बात यह भी सामने आई है कि कुसमरजा में बने जल ब्रेकर जो कि भागलपुर की तरफ का है, नहर में पानी भरने से उसे खोल दिया गया था मगर असमाजिक तत्वों ने उसे रात में हीं चुपके से बंद कर दिया. इससे नहर का पानी नहर में बढ़ गया और नहर बह गई. उन्होंने कहा कि नहर बहने से प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाने के लिए प्रयास शुरू कर दिया हूं.

पूर्व विधायक विनोद सिंह ने की जांच की मांग
पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि राजनीतिक लाभ लेने के लिए अधूरे नहर को सरकार ने चालू कर दिया. इसका खामियाजा यहां के किसानों को झेलनी पड़ रही है. नहर का बहना बुलाए हुए आफत के समान है. उन्होंने मामले की जांच, दोषियों पर कार्रवाई और प्रभावित किसानों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है.

मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट था कोनार नहरः गौतम
पूर्व विधायक गौतम सागर राणा ने नहर टूटने पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि जब वह बगोदर के विधायक थे, उस समय कोनार नहर उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था. उन्होंने कहा कि नहर का टूटना विभागीय चूक को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि देर से ही भला नहर चालू हुआ यह खुशी की बात है, लेकिन नहर बहना दुखद है. उन्होंने मामले की जांच और दोषियों पर कार्रवाई के साथ-साथ प्रभावित किसानों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है.

गिरिडीहः जिले के बगोदर प्रखंड में उद्घाटन के महज 16 घंटे के अंदर कोनार नहर बह जाने के मामले का बगोदर विधायक नागेंद्र महतो सहित दो पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह और गौतम सागर राणा ने जायजा लिया. इस दौरान नहर बहने के कारणों, नहर के तटबंध टूटने से नहर के पानी से किसानों को हुए नुकसान का भी नेताओं ने जायजा लिया.

उद्घाटन के 16 घंटे के अंदर बह गया नहर
बगोदर प्रखंड के कुसमरजा के निकट घोसको के पास कच्चा नहर का तटबंध बुधवार को देर रात्रि में हीं टूट गया था. इससे नहर का पानी खेतों में चले जाने से मकई की तैयार फसलें सहित धान की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. किसानों के अनुसार लाखों रुपए का नुकसान किसानों को हुआ है. उत्तरी छोटानागपुर का बहुप्रतीक्षित कोनार नहर सिंचाई परियोजना का सीएम रघुवर दास ने 28 अगस्त को उद्घाटन किया था. उद्घाटन के महज 16 घंटे के अंदर नहर बह गया था.

यह भी पढ़ें- सिलवानुस डुंगडुंग की तबीयत का हाल जानने पहुंचे खेल मंत्री, की जल्द स्वस्थ्य होने की कामना

विधायक ने घटना को बताया दुखद
बगोदर के भाजपा विधायक नागेंद्र महतो ने नहर के बहने की घटना को दुखद बताया. उन्होंने कहा कि नहर में पानी अधिक भरने से नहर का तटबंध टूटा है. एक बात यह भी सामने आई है कि कुसमरजा में बने जल ब्रेकर जो कि भागलपुर की तरफ का है, नहर में पानी भरने से उसे खोल दिया गया था मगर असमाजिक तत्वों ने उसे रात में हीं चुपके से बंद कर दिया. इससे नहर का पानी नहर में बढ़ गया और नहर बह गई. उन्होंने कहा कि नहर बहने से प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाने के लिए प्रयास शुरू कर दिया हूं.

पूर्व विधायक विनोद सिंह ने की जांच की मांग
पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि राजनीतिक लाभ लेने के लिए अधूरे नहर को सरकार ने चालू कर दिया. इसका खामियाजा यहां के किसानों को झेलनी पड़ रही है. नहर का बहना बुलाए हुए आफत के समान है. उन्होंने मामले की जांच, दोषियों पर कार्रवाई और प्रभावित किसानों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है.

मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट था कोनार नहरः गौतम
पूर्व विधायक गौतम सागर राणा ने नहर टूटने पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि जब वह बगोदर के विधायक थे, उस समय कोनार नहर उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था. उन्होंने कहा कि नहर का टूटना विभागीय चूक को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि देर से ही भला नहर चालू हुआ यह खुशी की बात है, लेकिन नहर बहना दुखद है. उन्होंने मामले की जांच और दोषियों पर कार्रवाई के साथ-साथ प्रभावित किसानों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है.

Intro:कोनार नहर का कहर, विधायक व दो पूर्व विधायकों ने मामले का लिया जाएजा

बगोदर/गिरिडीह


Body:बगोदर/गिरिडीहः उद्घाटन के महज 16 घंटे के अंदर कोनार नहर बहने का मामले का बगोदर विधायक नागेंद्र महतो सहित दो पूर्व विधायक क्रमशः विनोद कुमार सिंह एवं गौतम सागर राणा ने शुक्रवार को जाएजा लिया. इस दौरान नहर बहने के कारणों, नहर के तटबंध टूटने से नहर के पानी से किसानों को हुए नुकसान का भी नेताओं ने जाएजा लिया. बता दें कि बगोदर प्रखंड के कुसमरजा के निकट घोसको के पास कच्चा नहर का तटबंध बुधवार को देर रात्रि में हीं टूट गया था. इससे नहर का पानी खेतों में चले जाने से मकई के तैयार फसलें सहित धान की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. किसानों के अनुसार लाखों रूपए का नुकसान किसानों को हुआ है. उतरी छोटानागपुर का बहुप्रतीक्षित कोनार नहर सिंचाई परियोजना का सीएम रघुवर दास ने 28 अगस्त को उद्घाटन किया था. उद्घाटन के महज 16 घंटे के अंदर नहर बह गया था.


विधायक ने घटना को बताया दुखद

बगोदर के भाजपा विधायक नागेंद्र महतो ने नहर के बहने की घटना को दुखद बताया. कहा कि नहर में पानी अधिक भरने से नहर का तटबंध टूटा है. बताया कि एक बात यह भी सामने आई है कि कुसमरजा में बने जल ब्रेकर जो कि भागलपुर की तरफ का है, नहर में पानी भरने से उसे खोल दिया गया था मगर असमाजिक तत्वों ने उसे रात में हीं चुपके से बंद कर दिया. इससे नहर का पानी नहर में बढ़ गया और नहर बह गई. उन्होंने कहा कि नहर बहने से प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाने के लिए प्रयास शुरू कर दिया हूं.


पूर्व विधायक विनोद ने की जांच की मांग

पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि राजनीतिक लाभ लेने के अधूरे नहर को सरकार ने चालू कर दिया. इसका खामियाजा यहां के किसानों को झेलनी पड़ रही है. नहर का बहना बुलाया हुआ आफत के समान है. उन्होंने मामले की जांच, दोषियों पर कार्रवाई और प्रभावित किसानों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है.


मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट था कोनार नहरः गौतम

पूर्व विधायक गौतम सागर राणा ने नहर टूटने पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि जब मैं बगोदर का विधायक था, उस समय कोनार नहर मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट था. कहा कि नहर का टूटना विभागीय चुक को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि देर से हीं भली नहर चालू हुआ यह खुशी की बात है लेकिन नहर बहना दुखद है. उन्होंने मामले की जांच और दोषियों पर कार्रवाई के साथ - साथ प्रभावित किसानों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है.











Conclusion:विधायक नागेंद्र महतो

पूर्व विधायक विनोद सिंह

पूर्व विधायक गौतम सागर राणा,( कुर्ता पहने)
Last Updated : Aug 30, 2019, 7:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.