ETV Bharat / state

गिरिडीह: पुलिस ने दूधिटांड के व्यापारी के गोदाम से चावल किया जब्त, सरकारी चावल होने का शक - गिरिडीह में पुलिस की छापेमारी

गिरिडीह जिले में गायब ट्रक मिलने के बाद चावल बरामद किए जाने का मामला सामने आया है. इसक तहत बेंगाबाद में चावल व्यवसायी के गोदाम में छापेमारी की गई. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

missing truck recovered with rice in giridih
गोदाम से भारी मात्रा में चावल बरामद
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 10:44 AM IST

गांडेय, गिरिडीह: जिला मुख्यालय स्थित पचंबा बाजार समिति से चावल लदा गायब ट्रक मिलने के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. ट्रक के गायब होने और चावल की चोरी मामले में पुलिस टीम ने बेंगाबाद के दूधिटांड स्थित एक चावल व्यवसायी के गोदाम में छापेमारी की. बेंगाबाद एवं पचंबा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस टीम को गोदाम से भारी मात्रा में चावल का स्टॉक बरामद हुआ है. पुलिस को शक है कि यह चावल एफसीआई का है. पुलिस ने आरोपी व्यवसायी को हिरासत में ले लिया है.

देखें पूरी खबर
गोदाम से भारी मात्रा में चावल बरामदगायब ट्रक के पारडीह से खाली अवस्था में मिलने के बाद जांच पड़ताल के क्रम में पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे, जिसके बाद बेंगाबाद पुलिस के सहयोग से पचंबा पुलिस ने बेंगाबाद थाना अंतर्गत दूधिटांड स्थित चावल व्यवसायी शम्भु राम के गोदाम पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान दो अलग-अलग स्थानों से लगभग 200 बोरे से अधिक चावल बरामद किया गया. वहीं गोदाम के बाहर से चावल लदी एक पिकअप वैन भी बरामद की. पुलिस की तरफ से गोदाम और वाहन में लदे चावल को जब्त कर लिया गया है. वहीं गोदाम संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, हालांकि जब्त चावल के पैकेट पर एफसीआई का मार्का नहीं पाया गया है, जबकि पुलिस का कहना है कि जब्त चावल एफसीआई गोदाम का है और गायब ट्रक से ही खाली किया गया है. फिलहाल पुलिस टीम की तरफ से मामले की पड़ताल की जा रही है और चावल को जब्त कर थाने लाने की प्रक्रिया की जा रही है. दो ट्रक में से एक गायबबताया गया कि ट्रक मालिक मनोज कुमार भदानी के दो ट्रक आठ अगस्त की रात रेलवे रैक से चावल लेकर बाजार समिति स्थित गोदाम पहुंचे थे. जहां एक ट्रक खाली हो गया जबकि दूसरा ट्रक खाली कराने के इंतजार में खड़ा रहा. जानकारी के अनुसार इस ट्रक में 420 बोरा चावल लोड था. चालक की तरफ से ट्रक को खड़ा करने के बाद चाभी मालिक को सौंप दी गई. इसी दौरान बुधवार रात ट्रक बाजार समिति से गायब हो गया, जिसके बाद इस ट्रक को बेंगाबाद थाना क्षेत्र के पारडीह मोड़ के समीप से दुर्घटना के बाद बरामद किया गया पर ट्रक में चावल नहीं था.

इसे भी पढ़ें-कोविड 19 नियमों का उल्लंघन कर चल रही थी बसें, 16 पर हुई कार्रवाई

चावल व्यवसायी एवं ट्रक मालिक की भूमिका संदिग्ध
इस बाबत पचंबा थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह ने कहा कि खाली ट्रक मिलने के बाद जांच पड़ताल में बेंगाबाद के दूधिटांड स्थित टोल प्लाजा का सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो ट्रक लगभग 5 बजे अहले सुबह बेंगाबाद की ओर जाता हुआ पाया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर चावल व्यवसायी के गोदाम पर छापा मारा गया. उन्होंने कहा कि सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है. बरामद चावल को जब्त कर लिया गया है. चावल व्यवसायी एवं ट्रक चालक की भूमिका संदिग्ध प्रतीत हो रही है. जांच के बाद सभी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ट्रक के मालिक के साथ चालक एवं व्यवसायी को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की जा रही है.

बेंगाबाद और पचंबा थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
छापेमारी दल में बेंगाबाद थाना प्रभारी दीपक कुमार, पचंबा थाना प्रभारी शर्मानन्द सिंह, एसआई केसी सिंह, उमेश सिंह, इस्माइल मारण्डी एवं पुलिस बल के जवान शामिल रहे.

गांडेय, गिरिडीह: जिला मुख्यालय स्थित पचंबा बाजार समिति से चावल लदा गायब ट्रक मिलने के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. ट्रक के गायब होने और चावल की चोरी मामले में पुलिस टीम ने बेंगाबाद के दूधिटांड स्थित एक चावल व्यवसायी के गोदाम में छापेमारी की. बेंगाबाद एवं पचंबा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस टीम को गोदाम से भारी मात्रा में चावल का स्टॉक बरामद हुआ है. पुलिस को शक है कि यह चावल एफसीआई का है. पुलिस ने आरोपी व्यवसायी को हिरासत में ले लिया है.

देखें पूरी खबर
गोदाम से भारी मात्रा में चावल बरामदगायब ट्रक के पारडीह से खाली अवस्था में मिलने के बाद जांच पड़ताल के क्रम में पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे, जिसके बाद बेंगाबाद पुलिस के सहयोग से पचंबा पुलिस ने बेंगाबाद थाना अंतर्गत दूधिटांड स्थित चावल व्यवसायी शम्भु राम के गोदाम पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान दो अलग-अलग स्थानों से लगभग 200 बोरे से अधिक चावल बरामद किया गया. वहीं गोदाम के बाहर से चावल लदी एक पिकअप वैन भी बरामद की. पुलिस की तरफ से गोदाम और वाहन में लदे चावल को जब्त कर लिया गया है. वहीं गोदाम संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, हालांकि जब्त चावल के पैकेट पर एफसीआई का मार्का नहीं पाया गया है, जबकि पुलिस का कहना है कि जब्त चावल एफसीआई गोदाम का है और गायब ट्रक से ही खाली किया गया है. फिलहाल पुलिस टीम की तरफ से मामले की पड़ताल की जा रही है और चावल को जब्त कर थाने लाने की प्रक्रिया की जा रही है. दो ट्रक में से एक गायबबताया गया कि ट्रक मालिक मनोज कुमार भदानी के दो ट्रक आठ अगस्त की रात रेलवे रैक से चावल लेकर बाजार समिति स्थित गोदाम पहुंचे थे. जहां एक ट्रक खाली हो गया जबकि दूसरा ट्रक खाली कराने के इंतजार में खड़ा रहा. जानकारी के अनुसार इस ट्रक में 420 बोरा चावल लोड था. चालक की तरफ से ट्रक को खड़ा करने के बाद चाभी मालिक को सौंप दी गई. इसी दौरान बुधवार रात ट्रक बाजार समिति से गायब हो गया, जिसके बाद इस ट्रक को बेंगाबाद थाना क्षेत्र के पारडीह मोड़ के समीप से दुर्घटना के बाद बरामद किया गया पर ट्रक में चावल नहीं था.

इसे भी पढ़ें-कोविड 19 नियमों का उल्लंघन कर चल रही थी बसें, 16 पर हुई कार्रवाई

चावल व्यवसायी एवं ट्रक मालिक की भूमिका संदिग्ध
इस बाबत पचंबा थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह ने कहा कि खाली ट्रक मिलने के बाद जांच पड़ताल में बेंगाबाद के दूधिटांड स्थित टोल प्लाजा का सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो ट्रक लगभग 5 बजे अहले सुबह बेंगाबाद की ओर जाता हुआ पाया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर चावल व्यवसायी के गोदाम पर छापा मारा गया. उन्होंने कहा कि सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है. बरामद चावल को जब्त कर लिया गया है. चावल व्यवसायी एवं ट्रक चालक की भूमिका संदिग्ध प्रतीत हो रही है. जांच के बाद सभी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ट्रक के मालिक के साथ चालक एवं व्यवसायी को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की जा रही है.

बेंगाबाद और पचंबा थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
छापेमारी दल में बेंगाबाद थाना प्रभारी दीपक कुमार, पचंबा थाना प्रभारी शर्मानन्द सिंह, एसआई केसी सिंह, उमेश सिंह, इस्माइल मारण्डी एवं पुलिस बल के जवान शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.