गिरिडीहः शहर में टयूशन पढ़कर लौट रही एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में छात्रा की शिकायत पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. नगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग आरोपी को अभिरक्षा में ले लिया है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.
दर्ज प्राथमिकी में छात्रा ने कहा है कि वह संध्या साढ़े छह बजे वह टयूशन पढ़कर लौट रही थी. इसी दौरान एसपी कोठी मोड़ से थोड़ा आगे एक बाइक पर सवार होकर लड़का आया और उसका रास्ता रोक लिया तथा उसे बुरी नजर से देखने लगा तथा गंदी-गंदी गालियां देने लगा. घटना से स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी जा रही है
यह भी पढ़ेंः रांची से मुंबई के हुक्का बार पहुंच गए बच्चे, जानें क्या हुआ
मना करने पर वह उसके मुंह पर बोतल से पानी फेंक दिया. साथ ही वह उसे धमकी दी कि अगर यह बात किसी को बताउगी तो पानी के जगह चेहरे पर तेजाब फेंक देगें.
इधर नगर पुलिस ने कहा कि छेड़खानी जैसी घटना को लेकर पुलिस सख्त है. मनचलों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा.