ETV Bharat / state

Giridih News: गिरिडीह में फुटबॉल टूर्नामेंट में शामिल हुए मंत्री हफीजुल हसन, कहा- बेंगाबाद में स्टेडियम का जल्द होगा निर्माण

झारखंड के खेल एवं पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन ने बेंगाबाद प्रखंड में जल्द स्टेडियम के निर्माण का भरोसा दिया है. उन्होंने कहा कि जमीन उपलब्ध कराए जाने के बाद जल्द काम शुरू कराएंगे. मंत्री हफीजुल हसन गिरिडीह के बेंगाबाद प्रखंड में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की थी.

http://10.10.50.75//jharkhand/18-September-2023/jh-gir02-mantri-dry-jhc10018_18092023202640_1809f_1695049000_631.jpg
Football Tournament In Giridih
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 19, 2023, 3:31 PM IST

गांडेय, गिरिडीहः सूबे के खेल एवं पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन बेंगाबाद के घुठिया मैदान में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान मंत्री ने कहा कि प्रखंड स्तर पर जमीन उपलब्ध कराने के बाद वे फौरन स्टेडियम निर्माण कार्य को गति देंगे.

ये भी पढ़ें-विधायक ने किया करोड़ों रुपए की विकास योजनाओं का शिलान्यास, बिरनी में पुल तो बगोदर में सड़क का होगा निर्माण

मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हर स्तर पर काम कर रही है. खिलाड़ियों को खेलकूद की सुविधा एवं उन्हें अवसर देने के लिए सरकार की तरफ से प्रयास जारी हैं. उन्होंने खेलो झारखंड, मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता आदि का जिक्र करते हुए कहा कि इन प्रतियोगिताओं से ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा.

बच्चों की पढ़ाई पर खर्च करें अभिभावकः मंत्री हफीजुल हसन ने खेल के साथ-साथ बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने की अपील सभी अभिभावकों से की. मंत्री ने कहा कि शिक्षा जीवन में आगे बढ़ने के लिए बहुत जरूरी है. शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने झारखंड के लोगों को बिहार वासियों की तर्ज पर अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने की बात कही. मंत्री ने कहा कि झारखंड के संथाल परगना क्षेत्र में शिक्षा का स्तर ठीक नहीं है. ऐसे में हम सभी अभिभावकों को चाहिए कि शादी-विवाह आदि में फिजूल खर्च नहीं कर के अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें. मंत्री ने आगे कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता का परचम लहराने के लिए मेहनत करना बहुत जरूरी होता है. युवा सच्चे लगन से मेहनत करें, सरकार मदद करने के लिए तैयार है.

खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साहः मौके पर मंत्री हफीजुल हसन ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे टीमों के खिलाड़ियों की हौसलाआफजाई की. साथ ही प्रतियोगिता में विजेता और उप विजेता टीमों को पुरस्कृत किया. इस दौरान मौके पर झामुमो युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष फरदीन इम्तियाज अहमद, मुखिया मो शमीम, वाहिद खान आदि मौजूद थे.

गांडेय, गिरिडीहः सूबे के खेल एवं पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन बेंगाबाद के घुठिया मैदान में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान मंत्री ने कहा कि प्रखंड स्तर पर जमीन उपलब्ध कराने के बाद वे फौरन स्टेडियम निर्माण कार्य को गति देंगे.

ये भी पढ़ें-विधायक ने किया करोड़ों रुपए की विकास योजनाओं का शिलान्यास, बिरनी में पुल तो बगोदर में सड़क का होगा निर्माण

मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हर स्तर पर काम कर रही है. खिलाड़ियों को खेलकूद की सुविधा एवं उन्हें अवसर देने के लिए सरकार की तरफ से प्रयास जारी हैं. उन्होंने खेलो झारखंड, मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता आदि का जिक्र करते हुए कहा कि इन प्रतियोगिताओं से ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा.

बच्चों की पढ़ाई पर खर्च करें अभिभावकः मंत्री हफीजुल हसन ने खेल के साथ-साथ बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने की अपील सभी अभिभावकों से की. मंत्री ने कहा कि शिक्षा जीवन में आगे बढ़ने के लिए बहुत जरूरी है. शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने झारखंड के लोगों को बिहार वासियों की तर्ज पर अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने की बात कही. मंत्री ने कहा कि झारखंड के संथाल परगना क्षेत्र में शिक्षा का स्तर ठीक नहीं है. ऐसे में हम सभी अभिभावकों को चाहिए कि शादी-विवाह आदि में फिजूल खर्च नहीं कर के अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें. मंत्री ने आगे कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता का परचम लहराने के लिए मेहनत करना बहुत जरूरी होता है. युवा सच्चे लगन से मेहनत करें, सरकार मदद करने के लिए तैयार है.

खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साहः मौके पर मंत्री हफीजुल हसन ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे टीमों के खिलाड़ियों की हौसलाआफजाई की. साथ ही प्रतियोगिता में विजेता और उप विजेता टीमों को पुरस्कृत किया. इस दौरान मौके पर झामुमो युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष फरदीन इम्तियाज अहमद, मुखिया मो शमीम, वाहिद खान आदि मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.