गांडेय, गिरिडीहः झारखंड सरकार कैबिनेट के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीज उल हसन ने शनिवार को कहा कि सीएम हेमंत सोरेन ने उन्हें एक बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है. वह दिवंगत हाजी हुसैन के अधूरे सपने को पूरा करने का काम करेंगे. यह बातें उन्होंने मधुपुर लौटने के दौरान बेंगाबाद बाजार में मीडिया से कही.
उन्होंने कहा कि मंत्री हाजी हुसैन के गुजरने के बाद जनता में मायूसी थी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसको लेकर उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे वे पूरा करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा जनता की बुनियादी समस्याओं का समाधान करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जो भरोसा उन पर दिखाया है, उस पर वे खरा उतरने का प्रयास करेंगे.
ये भी पढ़ें-चक्का जाम से हजारीबाग के किसानों को नहीं है मतलब, कहा- नहीं पता है आंदोलन का कारण
कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से किया स्वागत
इधर नए मंत्री हफीज उल हसन शनिवार को रांची से मधुपुर अपने आवास लौटने के क्रम में थोड़ी देर के लिए जिले के बेंगाबाद बाजार में रूके थे. यहां झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड अध्यक्ष नानूराम किस्कू उर्फ टाइगर की अगुवाई में गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने फूल माला और बुके देकर उसका अभिनंदन किया. इस दौरान चंदन किस्कू, मंजू मरण्डी, शंकर मंडल, नीलकंठ मंडल, राजेन्द्र पंडित, मो सलीम भुटारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.