गिरिडीह, डुमरी: जिले के डुमरी प्रखंड की छछन्दो पंचायत के कोल्हपरिया गांव में प्रशासन की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें सूबे के परिवहन सह कल्याण मंत्री चंपई सोरेन और उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी ने शिरकत की. सोमवार की देर शाम को पहुंचे मंत्रियों ने यहीं पर जिले के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा समेत अन्य पदाधिकारियों संग समीक्षा बैठक, उद्घाटन, परिसंपत्ति वितरण और और कई योजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान सभा का भी आयोजन किया गया.
हेमंत सरकार विकास के लिए कृत संकल्पितः कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री चंपई सोरेन ने कहा की हेमंत सोरेन की सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य और सिंचाई जैसी बुनियादी सुविधा को सुदृढ़ करने के प्रति कृत संकल्पित है. यदि प्रदेश का विकास करना है तो बुनियादी सुविधाओं को विकसित करना होगा. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के साढ़े तीन वर्ष के कार्यकाल में दो वर्ष कोरोना काल में बीत गया, मात्र डेढ़ वर्ष के काल में इस सरकार ने कई ऐसे कार्य किए जो न तो पूर्ववर्ती सरकार कर सकी थी और न ही अन्य राज्यों की सरकारें कर सकीं. हेमंत सरकार ने आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम, सर्वजन वृद्धा पेंशन योजना चला कर लोगों को काफी राहत दी है.
हेमंत सरकार में गांव-गांव पहुंच रहे अधिकारीः मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि हेमंत सरकार के कार्यकाल में अधिकारी गांव तक पहुंच कर ग्रामीणों की समस्या से रूबरू हुए और उसका समाधान किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण गाड़ी योजना बहुत जल्द ही पूरे प्रदेश में शुरू की जाएगी. इस योजना के तहत वैसे ग्रामीण क्षेत्र जहां यातायात की सुविधा का अभाव है, वहां सरकार वाहन चलाएगी. जिसके तहत दिव्यांग, वृद्धा, विधवा, नेत्रहीन और छात्र निःशुल्क यात्रा कर सकेंगे.
दिवंगत नेता जगरनाथ को किया यादः मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि दिवंगत नेता जगरनाथ महतो ने जो विकास के कार्य किए हैं उसे भुलाया नहीं जा सकता है. मॉडल विद्यालय और आदिवासी आवासीय विद्यालय उनकी ही देन है. उन्होंने शिक्षा मंत्री होते पारा शिक्षकों की मांगें जो 20 वर्षों से लटकी थी उसे पूरा किया. इस दौरान दिवंगत नेता जगरनाथ की पत्नी सह उत्पाद और मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी ने कहा कि मैं पति के अधूरे कार्यों को पूरा करूंगी, क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनका सपना था और मैं उस सपने को पूरा करने का काम करूंगी.
स्थानीय और नियोजन नीति के लिए भाजपा को घेराः इस दौरान मंत्री चंपई सोरेन ने स्थानीय और नियोजन नीति को लेकर भाजपा पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा कभी 1985 को डेड लाइन मापकर स्थानीय नीति लागू करती है तो कभी 1932 खतियान को आधार पर स्थानीय और नियोजन नीति लागू करने की मांग करती है. जब हेमंत सोरेन की सरकार ने 1932 नियोजन नीति को विधानसभा में पारित करवा दिया तो भाजपा वालों ने षड्यंत्र कर वापस लौटवा दिया.
ये भी पढ़ें-बेबी देवी के मंत्री बनने पर डुमरी में जेएमएम की आतिशबाजी, भाजपा-आजसू ने उठाया सवाल
लाभुकों के बीच लाखों की परिसंपत्ति का वितरणः वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कार्यक्रम पर विस्तार से प्रकाश डाला. इस दौरान करोड़ों की लागत से होने वाले कार्यों का शिलान्यास किया गया और लोगों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया. इस दौरान परिवहन, कल्याण मंत्री ने मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत पांच लाभुकों के बीच 45 लाख 84 हजार, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत 10 लाभुकों के बीच 92 हजार और प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत 10 छात्र-छात्राओं के बीच 15 हजार रुपए का वितरण किया गया. इसके अलावे इस दौरान उन्होंने 25 जाहेरथान घेरबंदी और मांझी हाउस का शिलान्यास भी किया.