गांडेय, गिरिडीह: गुजरात के सूरत से प्रवासी मजदूरों के बेंगाबाद आने का सिलसिला जारी है. गुरुवार को भी सैकड़ों की संख्या में मजदूर सूरत से बेंगाबाद पहुंचे. सभी मजदूरों को अलग-अलग स्थानों पर रोक कर सब का थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई.
बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र के घुठिया स्थित प्लस टू हाई स्कूल और चपुवाडीह स्थित विद्यालय में सूरत से लौटे प्रवासी मजदूरों को ठहराया गया है. सुबह से ही पदाधिकारियों और डॉक्टर्स की टीम मजदूरों के थर्मल स्क्रीनिंग के कार्य में जुटे हुए हैं. बताया गया कि प्लस टू हाई स्कूल में सूरत से वापस लौटे 134 मजदूरों को रखा गया था. जिनकी थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई. वहीं, चपुवाडीह विद्यालय में 125 मजदूर, जो कि गुरुवार की सुबह सूरत से बेंगाबाद पहुंचे हैं. उन्हें रखा गया है. सभी का थर्मल स्क्रीनिंग कराया जाएगा, जिसके बाद उन्हें होम क्वॉरेंटाइन में रहने का बांड भरवाया गया.
ये भी पढे़ं: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को पड़ा दिल का दौरा, एंजियोग्राफी के बाद हालत स्थिर
जानकारी देते हुए पदाधिकारियों ने बताया कि थर्मल स्क्रीनिंग में किसी प्रकार का लक्षण नहीं पाए जाने वाले मजदूरों को होम क्वॉरेंटाइन में रखा जाएगा. अगर किसी मजदूर में लक्षण पाया गया तो उसे निर्देशानुसार आइसोलेट किया जाएगा. बताया गया कि मजदूरों से इस संबंध का एक बांड प्रपत्र भी भरवा कर लिया जा रहा है. उल्लघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.