गिरिडीह: जिले के बगोदर विधानसभा क्षेत्र के 20 प्रवासी मजदूरों की साल 2020 में विभिन्न हादसों में महानगरों और विदेशों में मौत हो गई थी, जिसमें 12 अपंजीकृत प्रवासी मजदूरों के परिजनों के खाते में बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह के पहल पर झारखंड सरकार की ओर से एक-एक लाख रुपए मुआवजा राशि भेज दी गई है.
सदन में भी उठा था मुआवजा नहीं मिलने का मामला
विधायक विनोद कुमार सिंह ने विधानसभा सत्र में प्रवासी मजदूरों की लगातार हो रही मौत और मुआवजा न मिलने का मामला सदन में उठाया था. इसके जवाब में सरकार के श्रम मंत्री ने कहा था कि वैसे मजदूरों के आश्रितों को मुआवजा राज्य सरकार की ओर से दिया जाएगी, लेकिन लंबे समय के बाद भी ऐसे आश्रितों को मुआवजा नहीं मिला था, जिसके बाद विधायक ने 21 सितंबर 2020 को श्रम मंत्री को पत्र लिखकर फिर से मामले को संज्ञान में दिया था.
ये भी पढ़ें-झारखंड कांग्रेस में बड़े फेरबदल के संकेत, प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव दिल्ली तलब
बगोदर विधायक ने श्रम मंत्री को जिन मजदूरों की मौत हुई थी, उसका डाटा भी भेजा था. इसके बाद सरकार ने बगोदर विधानसभा के 10 आश्रित और डुमरी के दो मृत प्रवासी मजदूरों के आश्रितों को मुआवजा राशि दिए जाने की स्वीकृति प्रदान की थी. आश्रितों के खाते में मुआवजा राशि भेज दी गई है. इनमें राजेश ठाकुर, तेजो महतो, राजू कुमार, बासुदेव साव, राजेश कुमार, जिबाधन कुमार, सिकंदर पासवान, बोधी महतो, रीतिक कुमार, साउद अंसारी सहित कुल 12 मृत प्रवासी मजदूरों के आश्रितों को मुआवजा राशि दी गई है.