ETV Bharat / state

अफगानिस्तान की हालत देखकर कांप जाती है रूह, सुरक्षित लौटे प्रवासी मजदूर ने बताई दास्तां - Jharkhand return from Afghanistan

13 अगस्त को अफगानिस्तान से लौटे एक प्रवासी मजदूर का कहना है कि वहां की हालत देखकर रूह कांप जाती है. उन्होंने बताया कि वह काफी खुशनसीब है कि समय रहते भारत लौट आया.

people returning from Afghanistan
अफगानिस्तान से वतन वापसी
author img

By

Published : Aug 24, 2021, 10:55 PM IST

गिरिडीह: बगोदर प्रखंड के पोचरी के रहने वाले रंजीत मंडल की रूह अफगानिस्तान के हालात को देख और सुनकर कांप जाती है. वे कहते हैं कि टीवी स्क्रीन, समाचार पत्रों और सोशल मीडिया में जब अफगानिस्तान के हालात को देखते और सुनते हैं तब कुछ पल के लिए सहम जाते हैं.

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान से वतन लौटे बबलू पहुंचे अपना घर, ढोल-नगाड़ों से हुआ स्वागत

रंजीत ने कहा- "मैं अफगानिस्तान में फंसा रहता तो मेरा क्या होता, इस बात की कल्पना करने से भी डर लगता है". बता दें कि रंजीत मंडल अफगानिस्तान में रहकर कलपतरु कंपनी में ट्रांसमिशन लेन में काम करते थे. अफगानिस्तान में माहौल बिगड़ने के पहले उनकी वापसी हुई है. वे 13 अगस्त को गांव लौटे हैं. रंजीत खुद को खुशनसीब मानते हैं कि समय पर और सुरक्षित, वे अफगानिस्तान से घर लौट आए.

देखें पूरी खबर

अचानक कंपनी ने कहा-भारत जाने की तैयारी करो

रंजीत बताते हैं कि अफगानिस्तान का माहौल जैसे ही बिगड़ने लगा उन्हें अपनी सुरक्षा और घर परिवार की चिंता सताने लगी. इधर, परिवार का भी कुछ ऐसा ही हाल था. परिजनों की भी चिंता बढ़ गई थी. उन्होने बताया कि इसी बीच कंपनी ने अचानक भारत जाने की तैयारी करने के लिए बोला और फिर उन्हें वतन भेजा गया. समय पर वतन भेजने के लिए उसने कंपनी के प्रति भी आभार जताया है.

इधर, समय पर उसकी सकुशल वापसी होने से परिजनों में भी खुशी का माहौल है. पिता रामचंद्र मंडल बताते हैं कि अफगानिस्तान का माहौल खराब होने से उनकी चिंता बढ़ गई थी. वे बेटे की सुरक्षा को लेकर सोचते थे कि कैसे क्या होगा. इस माहौल में वह वहां कैसे रहेगा. बेटे की सकुशल और समय पर वापसी होने से परिजनों में उत्साह का माहौल है.

गिरिडीह: बगोदर प्रखंड के पोचरी के रहने वाले रंजीत मंडल की रूह अफगानिस्तान के हालात को देख और सुनकर कांप जाती है. वे कहते हैं कि टीवी स्क्रीन, समाचार पत्रों और सोशल मीडिया में जब अफगानिस्तान के हालात को देखते और सुनते हैं तब कुछ पल के लिए सहम जाते हैं.

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान से वतन लौटे बबलू पहुंचे अपना घर, ढोल-नगाड़ों से हुआ स्वागत

रंजीत ने कहा- "मैं अफगानिस्तान में फंसा रहता तो मेरा क्या होता, इस बात की कल्पना करने से भी डर लगता है". बता दें कि रंजीत मंडल अफगानिस्तान में रहकर कलपतरु कंपनी में ट्रांसमिशन लेन में काम करते थे. अफगानिस्तान में माहौल बिगड़ने के पहले उनकी वापसी हुई है. वे 13 अगस्त को गांव लौटे हैं. रंजीत खुद को खुशनसीब मानते हैं कि समय पर और सुरक्षित, वे अफगानिस्तान से घर लौट आए.

देखें पूरी खबर

अचानक कंपनी ने कहा-भारत जाने की तैयारी करो

रंजीत बताते हैं कि अफगानिस्तान का माहौल जैसे ही बिगड़ने लगा उन्हें अपनी सुरक्षा और घर परिवार की चिंता सताने लगी. इधर, परिवार का भी कुछ ऐसा ही हाल था. परिजनों की भी चिंता बढ़ गई थी. उन्होने बताया कि इसी बीच कंपनी ने अचानक भारत जाने की तैयारी करने के लिए बोला और फिर उन्हें वतन भेजा गया. समय पर वतन भेजने के लिए उसने कंपनी के प्रति भी आभार जताया है.

इधर, समय पर उसकी सकुशल वापसी होने से परिजनों में भी खुशी का माहौल है. पिता रामचंद्र मंडल बताते हैं कि अफगानिस्तान का माहौल खराब होने से उनकी चिंता बढ़ गई थी. वे बेटे की सुरक्षा को लेकर सोचते थे कि कैसे क्या होगा. इस माहौल में वह वहां कैसे रहेगा. बेटे की सकुशल और समय पर वापसी होने से परिजनों में उत्साह का माहौल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.