देवघरः बाबानगरी में बाहर फंसे मजदूर तबके के लोगों और छात्रों को लाने और जिले में फंसे बाहरी राज्यों के लोगों, पर्यटकों को भेजने की व्यवस्था को लेकर समाहरणालय सभागार में समीक्षात्मक बैठक की गई. बैठक उपायुक्त नैंसी सहाय और पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे की संयुक्त अध्यक्षता में की गई.
समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त नैंसी सहाय की ओर से जानकारी दी गई है कि केंद्र और राज्य सरकार के निर्देशानुसार देवघर जिले के बाहर फंसे लोगों को वापस लाने की व्यवस्था की जा रही है. केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए मापदंडों के अनुरूप ही उनके आवागमन हेतु तैयारी की जा रही है. जो लोग दूर के राज्यों में फंसे हैं उनको राज्य में वापस लाने में बस की सुविधा पर्याप्त नहीं होगी इस हेतु राज्य सरकारों ने कुछ स्पेशल ट्रेन चलाने की बात केंद्र सरकार से की है. लेकिन जो राज्य झारखंड के सटे हैं जहां से बसों से आवागमन की सुविधा की जा सकती है.
वहां के लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन तैयारियां कर रही है. इस हेतु जल्द ही जिला प्रशासन की ओर से बसें भेजनी की तैयारियां की जा रहीं है. इसके बाद वापस आने वाले लोगों की सबसे पहले स्क्रीनिंग की जाएगी और आवश्यकता अनुसार होम क्वॉरेंटाइन या क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा. बहरहाल, केंद्रीय गृह मंत्रालय और राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक, बसों के जरिए अपने यहां के मजदूरों बंधुओं को वापस लाने का काम शुरू किया जाना है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजेशन, सभी की स्क्रीनिंग समेत, सुरक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था के साथ हर नियम का पालन करना जरूरी होगा.