गिरिडीह: जिला के सरिया प्रखंड मुख्यालय के रेलवे लाइन पर बहु प्रतिक्षित ओवरब्रिज निर्माण कार्य की सुगबुगाहट एक बार फिर शुरू हो गई है. ओवरब्रिज निर्माण कार्य की रूपरेखा तय करने को लेकर सरिया प्रखंड सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जन प्रतिनिधियों की बैठक हुई. बैठक में ओवरब्रिज निर्माण पर चर्चा की गई और इसे बनाने पर जोर दिया गया. साथ ही साथ ओवरब्रिज नहीं होने से इससे होने वाले परेशानियों पर भी चर्चा की गई.
ओवरब्रिज निर्माण के हर पहलुओं पर चर्चा
बैठक में ओवरब्रिज निर्माण कार्य के दौरान कुछ जमीन की भी समस्याएं आई और उसपर भी चर्चा की गई. जिसमें जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने मंथन किया. दोनों ने ओवरब्रिज निर्माण कार्य को लेकर हर पहलुओं पर चर्चा की गई. निर्माण कार्य पूरा कराने को लेकर एक महीने के अंदर एक बार फिर बैठक करने पर सहमति बनी है.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फिर से मिली जान से मारने की धमकी, पुराने आईडी से आया मेल
बेहद जरूरी है ओवरब्रिज का निर्माण
बैठक में उपस्थित कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि सरिया रेलवे फाटक के पास ओवरब्रिज बनाना बेहद जरूरी है. इसी को लेकर बैठक में चर्चा भी हुई. इसको लेकर विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि 2013 में ही ओवरब्रिज निर्माण की स्वीकृति मिली थी, लेकिन अब तक इसका निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है. बैठक के बाद हर पहलुओं को ध्यान में रखते हुए ओवरब्रिज निर्माण कार्य को सुनिश्चित किया जाएगा. बैठक में रेलवे और पीडब्ल्यूडी सहित स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे.