गिरिडीहः रामनवमी में जुलूस को लेकर सरकार के स्तर से समय सीमा निर्धारित की गई है. अखाड़ा और जुलूस का समय शाम 6 बजे तक निर्धारित हुआ है. अब इस समय सीमा को बढ़ाने की मांग उठने लगी है. बुधवार को विश्व हिंदू परिषद नगर कमेटी और बजरंग दल की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष रविंद्र स्वर्णकार ने की. इस बैठक में पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहबादी के साथ अखाड़ा समिति के पदाधिकारी भी पहुंचे. बैठक में अखाड़ा के आयोजन पर विस्तार से चर्चा हुई. इस दौरान रामनवमी जुलूस और अखाड़ा को लेकर सरकार द्वारा निर्धारित समय पर भी चर्चा हुई.
निर्भय कुमार शाहबादी ने कहा कि रामनवमी को लेकर जिस तरह के प्रतिबंधों को सत्ताधारी पार्टी लागू करना चाहती है, झंकियों पर रोक लगाने का काम कर रही है. प्रशासन एक तरह से एकतरफा कार्रवाई कर रही है, जो समझ से परे है. कहा कि अखाड़ा हम निवेदन करते हैं कि अखाड़ा का समय रात्रि दस बजे तक किया जाए. गुरुवार को इसे लेकर एक आवेदन दिया जाएगा. यदि आवेदन पर विचार नहीं किया तो अखाड़ा समिति आंदोलन को बाध्य होगी. रितेश पांडेय ने कहा कि डीसी को ज्ञापन दिया जाएगा और समय बढ़ाने की मांग की जाएगी.
ये थे मौजूदः इस बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघ कार्यवाह मुकेश रंजन सिंह, प्रांत प्रवर्तन प्रमुख अनूप यादव, जिला गौ रक्षा अध्यक्ष राकेश मोदी, जिला बजरंग दल सह संयोजक रितेश पांडेय, सुरेश रजक के अलावा काली सिंह, आशीष कुमार, हरविंदर सिंह बग्गा मुख्य रूप से मौजूद थे.
गिरिडीह में अखाड़ा समिति की बैठक, सरकार को दी चेतावनी, समय बढ़ावें नहीं तो होगा आंदोलन - गिरिडीह न्यूज
रामनवमी में जुलूस को लेकर तय समय पर हिंदू संगठनों की नाराजगी बढ़ती जा रही है. समिति समय बढ़ाने की मांग कर रही है. ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है.
गिरिडीहः रामनवमी में जुलूस को लेकर सरकार के स्तर से समय सीमा निर्धारित की गई है. अखाड़ा और जुलूस का समय शाम 6 बजे तक निर्धारित हुआ है. अब इस समय सीमा को बढ़ाने की मांग उठने लगी है. बुधवार को विश्व हिंदू परिषद नगर कमेटी और बजरंग दल की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष रविंद्र स्वर्णकार ने की. इस बैठक में पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहबादी के साथ अखाड़ा समिति के पदाधिकारी भी पहुंचे. बैठक में अखाड़ा के आयोजन पर विस्तार से चर्चा हुई. इस दौरान रामनवमी जुलूस और अखाड़ा को लेकर सरकार द्वारा निर्धारित समय पर भी चर्चा हुई.
निर्भय कुमार शाहबादी ने कहा कि रामनवमी को लेकर जिस तरह के प्रतिबंधों को सत्ताधारी पार्टी लागू करना चाहती है, झंकियों पर रोक लगाने का काम कर रही है. प्रशासन एक तरह से एकतरफा कार्रवाई कर रही है, जो समझ से परे है. कहा कि अखाड़ा हम निवेदन करते हैं कि अखाड़ा का समय रात्रि दस बजे तक किया जाए. गुरुवार को इसे लेकर एक आवेदन दिया जाएगा. यदि आवेदन पर विचार नहीं किया तो अखाड़ा समिति आंदोलन को बाध्य होगी. रितेश पांडेय ने कहा कि डीसी को ज्ञापन दिया जाएगा और समय बढ़ाने की मांग की जाएगी.
ये थे मौजूदः इस बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघ कार्यवाह मुकेश रंजन सिंह, प्रांत प्रवर्तन प्रमुख अनूप यादव, जिला गौ रक्षा अध्यक्ष राकेश मोदी, जिला बजरंग दल सह संयोजक रितेश पांडेय, सुरेश रजक के अलावा काली सिंह, आशीष कुमार, हरविंदर सिंह बग्गा मुख्य रूप से मौजूद थे.