गिरिडीह/बगोदरः जिले के बगोदर प्रखंड क्षेत्र में मैट्रिक की परीक्षा में सफलता का परचम लहराने वाले छात्र-छात्राओं को शुक्रवार को सम्मानित किया गया. इस दौरान सफल छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का जश्न भी मनाया.
एम्बिशन क्लासेस के बैनर तले बगोदर में आयोजित सम्मान समारोह में मैट्रिक की परीक्षा में 92 फीसदी अंक लाने वाले सिद्धार्थ स्वर्णकार सहित आरती कुमारी, दिनेश कुमार, पिंकी कुमारी, काजल कुमारी, अजय कुमार, चंदन कुमार आदि को सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें- बोकारोः झाड़ी में अधजली हालत में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
मौके पर मौजूद सम्मानित छात्र-छात्राओं अपने जीत का श्रेय अपने माता पिता को दिया. वहीं, सभी ने आगे चलकर अधिकार और डॉक्टर बनने की इच्छा जताई.