गिरिडीह: जिले के देवरी थाना क्षेत्र के चतरो बजरंग मोड़ के समीप एक व्यक्ति की मौत अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हो गई. मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के तेतुलिया के निवासी ताइरुद्दीन शेख के रूप में हुई है.
स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना देवरी थाना को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और मामले की जांच में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार, ताइरुद्दीन शेख देवरी थाना इलाके के चतरो में रहता था और फेरी का काम करके अपनी जीविकोपार्जन करता था.
ये भी पढ़ें-दिल्ली दंगा: आरोपियों को चार्जशीट की प्रति लौटाने का निर्देश, 'गवाहों की सुरक्षा जरूरी'
रोजाना की तरह ही वह शनिवार को फेरी के लिए निकला था और शाम को घर वापस लौट रहा था. इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.