ETV Bharat / state

गिरिडीहः चक्कर आने से पांच मंजिला बिल्डिंग से गिरकर व्यवसायी की मौत

author img

By

Published : Oct 18, 2020, 4:32 PM IST

Updated : Oct 18, 2020, 4:38 PM IST

गिरिडीह में पांच मंजिला बिल्डिंग से गिरने से एक व्यवसायी की मौत हो गई. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

man died in giridih
पांच मंजिला बिल्डिंग से गिरकर शख्स की मौत

गिरिडीहः जिले के नगर थाना इलाके के तिरंगा चौक के समीप स्थित वृंदावन अपार्टमेंट के पांचवें मंजिल से गिरकर एक 64 वर्षीय पवन कुमार अग्रवाल की मौत हो गई. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर सदर विधायक सुदिव्य कुमार, कांग्रेस नेता सतीश केडिया पहुंचे और मृतक के परिजनों का ढांढस बंधाया.

इसे भी पढ़ें- गैंगस्टर कुणाल सिंह हत्याकांड: कई राज हैं डब्लू सिंह के घर से बरामद डायरी में, 150 से अधिक फाइलों की जांच

व्यवसायी की मौत
पीड़ित परिजनों ने बताया कि रविवार की दोपहर लगभग 12 बजे पवन छत पर चाय पी रहे थे. इसी दौरान उन्हें चक्कर आया और वे छत से नीचे आ गिरे. गिरते ही उनके सिर पर गंभीर चोट लगी. आनन-फानन में पवन को सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इधर मामले की सूचना पर नगर थाना से इंस्पेक्टर असीम कुजूर पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम करवाया.

गिरिडीहः जिले के नगर थाना इलाके के तिरंगा चौक के समीप स्थित वृंदावन अपार्टमेंट के पांचवें मंजिल से गिरकर एक 64 वर्षीय पवन कुमार अग्रवाल की मौत हो गई. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर सदर विधायक सुदिव्य कुमार, कांग्रेस नेता सतीश केडिया पहुंचे और मृतक के परिजनों का ढांढस बंधाया.

इसे भी पढ़ें- गैंगस्टर कुणाल सिंह हत्याकांड: कई राज हैं डब्लू सिंह के घर से बरामद डायरी में, 150 से अधिक फाइलों की जांच

व्यवसायी की मौत
पीड़ित परिजनों ने बताया कि रविवार की दोपहर लगभग 12 बजे पवन छत पर चाय पी रहे थे. इसी दौरान उन्हें चक्कर आया और वे छत से नीचे आ गिरे. गिरते ही उनके सिर पर गंभीर चोट लगी. आनन-फानन में पवन को सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इधर मामले की सूचना पर नगर थाना से इंस्पेक्टर असीम कुजूर पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम करवाया.

Last Updated : Oct 18, 2020, 4:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.