न्यूयार्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिनों के अमेरिकी दौरे पर हैं. उन्होंने रविवार को न्यूयार्क के नासाउ कोलोजियम में भारतीयों को संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कई बातों का जिक्र किया. जहां उन्होंने शांति की बात की तो वहीं, पीएम मोदी ने एआई की नई परिभाषा भी बताई. उन्होंने भारतीयों की तमाम उपलब्धियों का भी उल्लेख किया.
नासाउ कोलोजियम में भारतीयों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत का 5G बाजार अमेरिका से बड़ा है. उन्होंने कहा कि साल 2024 में कई चीजें घटित हुईं. उन्होंने सिलसिलेवार सभी के बारे में बात की. आइये जानते हैं पीएम मोदी के भाषण की प्रमुख बातें.
- भारत का 5G बाजार अमेरिका से बड़ा
प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत में आज सबसे ज्यादा मोबाइल का निर्माण हो रहा है. यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल मैन्युफैक्चरर बन गया है. यह सब मेड इन इंडिया की देन है. उन्होंने कहा कि एक ऐसा समय था जब हमारा देश मोबाइल आयात करता था और आज हमलोग मोबाइल निर्यात कर रहे हैं. भारत में डिजिटल का प्रयोग लगातार बढ़ता जा रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत का 5G बाजार अमेरिका से भी बड़ा है. यह सब सिर्फ दो साल के भीतर हुआ है. उन्होंने कहा कि आज भारत 6G पर भी काम कर रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि मैं गारंटी देता हूं कि भारत को एक नई ऊंचाई पर लेकर जाउंगा. - भारत की आवाज को दुनिया सुनती है
पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत का प्रभाव सारी दुनिया में देखा जा सकता है. पहले के समय में भारत सभी देशों से समान दूरी की नीति पर काम करता था, लेकिन अब समय बदल गया है. आज ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर भारत की साख बढ़ी है. अगर भारत कुछ कहता है तो दुनिया के सभी देश ध्यान से सुनते हैं. उन्होंने कहा कि मैंने यूक्रेन-रूस के बीच युद्ध को लेकर भी बयान दिया कि यह समय युद्ध का नहीं है, इसे भी सभी देशों ने काफी गंभीरता से लिया. - दुनिया को बर्बाद करने में कोई रोल नहीं
न्यूयार्क में पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया की 17 प्रतिशत आबादी होने के बावजूद भी ग्लोबल कार्बन एमिशन में भारत की भागेदारी महज 4 फीसदी है. दुनिया को बर्बाद करने में हमारा कोई योगदान नहीं है. हम लोग प्रकृति प्रेमी है. हमने दुनिया को काफी संदेश दिया है. हमारे संस्कारों ने हमें प्रकृति से प्रेम करना सिखाया है. उन्होंने कहा कि भारत जी-20 का एकमात्र देश है जिसने पेरिस क्लाइमेट के लक्ष्य को सबसे पहले हासिल किया है. हम पूरी दुनिया को सोलर पॉवर हाउस बनाना चाहते हैं. भारत के तमाम रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट सोलर पॉवर से चल रहे हैं. - वाणिज्य दूतावास खोलने की घोषणा
पीएम मोदी ने कहा कि बोस्टन और लॉस एंजिल्स में नए वाणिज्य दूतावास बनाने की योजना है. उन्होंने कहा कि पिछली बार मैंने घोषणा की थी भारत सरकार सिएटल में एक नया दूतावास खोलेगी, उसका काम अब शुरु हो चुका है. उन्होंने कहा कि भारत ने दो नए कॉन्सुलेट्स खोलने का निर्णय लिया है. - नालंदा का भी जिक्र किया
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में नालंदा का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि आप सभी लोग बिहार में स्थित नालंदा यूनिवर्सिटी को अच्छी तरह से जानते होंगे. कुछ समय पहले यह विश्वविद्यालय नए रूप रंग में सामने आया है. पूरी दुनिया के स्टूडेंट यहां आकर शिक्षा ले रहे हैं. उन्होंने देश में स्थापित हो रहे आईआईटी और यूनिवर्सिटी की भी बातें की. - पेरिस ओलंपिक पर भी दिया बयान
पीएम मोदी ने नासाउ कोलेजियम में भारतीयों को संबोधित करते हुए पेरिस ओलंपिक पर भी बात की. उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिनों पहले ही पेरिस ओलंपिक समाप्त हुआ है. इसमें अमेरिका की भी टीम ने हिस्सा लिया था. उन्होंने कहा कि इस टीम ने क्या गजब का खेला. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द भारत में भी ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जाएगा.