नई दिल्ली: आमतौर पर पैसा कमाना ही काफी नहीं होता. मिलने वाले पैसे को नियमित तरीके से खर्च करना भी जरुरी होता है. भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर निवेश करना चाहिए. इसके लिए हमें निवेश करने के तरीके को जानना जरुरी हो जाता है. आज हम आपको इस खबर के माध्यम से बताएंगे कि कैस निवेश करे कि आपका भविष्य सुरक्षित हो जाएं.
- अपने क्रेडिट कार्ड की सीमा का 30 फीसदी से अधिक कभी भी यूज न करें. उदाहरण के लिए, मान लीजिए कि आपके कार्ड की सीमा 1,00,000 रुपये है. इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हर महीने 30,000 रुपये से अधिक खर्च न करें. अगर आप थोड़ा बहुत खर्च करते भी हैं, तो आपको कोशिश करनी चाहिए कि महीने के बीच में ही उस राशि का भुगतान कर दें.
- वर्तमान आय का कम से कम 70 फीसीद रिटायरमेंट के बाद खर्च करना चाहिए. उदाहरण के लिए अब मान लीजिए कि आपकी मासिक सैलरी 1,00,000 रुपये है. रिटायरमेंट के बाद 70,000 रुपये की आय से आप वर्तमान जीवनशैली में गुजारा कर सकते हैं.
- अपनी आय का 10 से 15 फीसदी भविष्य की जरूरतों के लिए निवेश करना चाहिए. उदाहरण के लिए, यदि आपकी मासिक आय 80,000 रुपये है, तो कम से कम 12,000 रुपये का निवेश किया जाना चाहिए.
क्या है नियम 115?
आपकी आय को तिगुना होने में कितना समय लगेगा? इसके लिए नियम 115 उपयोगी है. अगर आप 115 को निवेश पर रिटर्न से विभाजित करते हैं, तो आपको पता चलेगा कि कितने वर्षों में पैसा तिगुना हो जाएगा.
उदाहरण के लिए, मान लीजिए कि आपने 8 फीसदी ब्याज पर 1 लाख रुपये का निवेश किया है. इस पैसे को 3 लाख रुपये बनने में 14 साल लगेंगे.
- चाहे आप शेयरों में निवेश कर रहे हों या किसी फंड में, आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आपके कुल निवेश का 10 फीसदी से अधिक किसी एक शेयर या फंड में न हो. तो मान लीजिए कि आपका निवेश 10 लाख रुपये है. तो एक शेयर या फंड में 1 लाख रुपये से अधिक का पोर्टफोलियो न रखें.