गांडेय, गिरिडीह: जिला के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के फिटकोरिया पंचायत स्थित पतरोडीह में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना सोमवार दोपहर की बताई जा रही है. वहीं सूचना मिलने पर बेंगाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया में जुट गई है. आत्महत्या के स्पष्ट कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.
गिरिडीह में दो बच्चों के पिता ने की आत्महत्या. बंद कमरे में लगाई फांसीबताया जाता है कि पतरोडीह निवासी 36 वर्षीय महादेव दास दो बच्चों का पिता है. वह मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. परिवार में एक बूढ़ी मां के अलावा पत्नी और दो बच्चे हैं. बताया गया कि हर दिन की तरह वह सोमवार को भी कोयला साइकिल ठेलने गया था. काम से वापस लौटने के बाद दोनों पति-पत्नी को गांव के ही एक चबूतरे पर देखे जाने की बात भी कही जा रही है, जिसके बाद लगभग 1 बजे उसने अपने घर के एक कमरे में खुद को बंद कर लिया और छत के सहारे फांसी लगाकर झूल गया. कुछ देर बाद जब घर के अन्य सदस्यों ने दरवाजा बंद देखा तो खोलने के लिए बोला गया. दरवाजा नहीं खोलने पर लोगों को संदेह हुआ, जिसके बाद खिड़की से झांक कर देखने पर उसे फंदे से झूलता हुआ पाया गया. इसके बाद परिजनों ने हल्ला कर ग्रामीणों को इकट्ठा किया और खिड़की तोड़कर कमरे में प्रवेश किया, जिसके बाद शव को फंदे से उतारा गया और मामले की सूचना पुलिस को दी गई.
इसे भी पढ़ें-गिरिडीह: राजदाह धाम में नियम विरुद्ध ट्रस्ट बनाने का विरोध, नागरिकों ने लगाए गंभीर आरोप
पत्नी से विवाद बताया जा रहा कारण
इस बाबत बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने कहा कि पूछताछ में पत्नी से कुछ विवाद होने की बात बताई जा रही है. खेती के मौसम होने के कारण घर में अकेले रहने के दौरान फांसी लगाने की बात बताई जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और मामले की जांच की जा रही है.