गिरिडीह: जैन धर्म के तीर्थांकर भगवान महावीर का 2622 वां जन्मकल्याणक महोत्सव मधुबन व गिरिडीह में धूम धाम से मनाया गया. इस दौरान दोनों स्थानों पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. जैन तीर्थ स्थल मधुबन में गाजे बाजे के साथ यात्रा निकाली गई. शोभायात्रा तेरहपंथी कोठी से निकलकर विभिन्न मंदिर व संस्थाओं होते हुए मधुबन मुख्य मार्ग स्थित आनिन्दा पार्श्वनाथ मंदिर पहुंची. जहां गगनभेदी मंत्रोचारण के साथ धार्मिक विधियां पूरी की गई. श्रद्धालुओं ने विशेष पूजा अर्चना की.
ये भी पढ़ें: Musical Evening in Giridih: पंडित अजय प्रसन्न की बांसुरी ने सुरमई कर दी गिरिडीह की शाम, लोग हुए मंत्रमुग्ध
सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया आयोजन: साधु संतों के सानिध्य में विभिन्न मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान किया गया. जुलुस के दौरान मधुबन के स्थानीय हनुमान पंचमन्दिर सेवा समिति द्वारा श्रद्धालुओं के लिए शीतल पेय की व्यवस्था की गई थी. वही गुणायतन संस्था द्वारा मुनि प्रमाण सागर जी महाराज के दीक्षा दिवस के अवसर पर वात्सल्य भोज की व्यवस्था की गई. देर शाम साधु संतों का प्रवचन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
दिगंबर जैन समाज की निकाली गई यात्रा: इसी तरह गिरिडीह शहर में सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा यात्रा निकाली गई. शहर में थे यात्रा बड़ा चौक स्थित जैन मंदिर से निकली. यात्रा शहर का भ्रमण करते हुए वापस मंदिर पहुंची. इस दौरान यात्रा के दौरान मारवाड़ी युवा मंच द्वारा पेयजल व लस्सी की व्यवस्था की गई थी. यहां यात्रा में राजन जैन, अजय जैन, अविनाश सेठी, अशोक पंड्या, लोकेश जैन समेत काफी संख्या में महिला, पुरुष व बच्चे मौजूद थे. दूसरी तरफ इस शोभा यात्रा के दौरान पुलिस द्वारा सुरक्षा की भी व्यवस्था की गई थी.
दिगंबर जैन समाज ने मनाई जयंती: महावीर जयंती को लेकर जामताड़ा के मिहिजाम में दिगंबर जैन समाज के धर्मावलंबियों द्वारा धूमधाम के साथ मनाया गया. इस मौके पर जैन समाज के लोगों ने गाजे-बाजे के साथ शहर में शोभायात्रा निकाली. शोभा यात्रा जैन मंदिर से निकलकर मिहिजाम शहर के विभिन्न चौक चौराहों का परिभ्रमण करते हुए अंत में जैन समाज के दिगंबर जैन मंदिर में जाकर समाप्त हुआ. जहां पर समाज के लोगों ने पूजा अर्चना भी की.