गिरिडीह: विश्व भर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस से मुक्ति दिलाने की कामना को लेकर ईश्वर से आराधना की जा रही है. इसे लेकर बगोदर प्रखंड के अटका पूर्वी पंचायत की मुखिया बचिया देवी महामृत्युंजय जाप और रुद्राभिषेक अनुष्ठान का आयोजन करा रही हैं. पांच दिवसीय अनुष्ठान का समापन शनिवार को हवन के साथ होगा. मुखिया के आवास में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए चल रहे धार्मिक अनुष्ठान में पंचायत के लोगों का आवागमन जारी रहा.
इसे भी पढ़ें- रांची: आर्थिक तंगी से परेशान महिला ने की आत्महत्या, कुएं में कूदकर दी जान
कोरोना से निजात दिलाने के लिए भगवान से प्रार्थना
मुखिया बचिया देवी ने बताया कि कोरोना महामारी ने लोगों को आर्थिक रूप से कमजोर कर दिया है. प्रशासन के प्रयासों के बाद भी संक्रमण आस-पास में भी शुरू हो गया है. अनुष्ठान संपन्न करा रहे मनोज पांडेय ने कहा कि धार्मिक आयोजन के माध्यम से महामारी से निजात दिलाने की कामना भगवान से की जा रही है. हमें भगवान पर भरोसा करना चाहिए. कोरोना से निजात ईश्वर ही दिला सकते हैं.