ETV Bharat / state

बीच सड़क पर खड़ा होकर अपराधियों ने रोका मालवाहक, पिस्टल के बल पर लूट लिए 4.5 लाख

गिरिडीह में दिनदहाड़े वाहन को रोककर लूटपाट (Loot in Giridih) की गई है. घटना शहर से सटे पचम्बा थाना इलाके की है. अपराधियों की संख्या 5-6 बतायी जा रही है.

loot of four and a half lakhs in Giridih
loot of four and a half lakhs in Giridih
author img

By

Published : Jun 18, 2022, 10:00 PM IST

Updated : Jun 18, 2022, 10:10 PM IST

गिरिडीह: पचम्बा-चितरडीह पथ पर सरेशाम अपराधियों ने न सिर्फ मालवाहक को रोका बल्कि वाहन पर सवार एक दुकान के कर्मी से लूटपाट कर ली. अपराधियों ने कर्मी से 4.50 लाख की लूट की है. यह घटना पचम्बा थाना इलाके के बुढ़वा तालाब के समीप की है. भुक्तभोगी बरमसिया निवासी सुमन यादव व उसका साथी है.

सुमन नगर थाना इलाके के तिरंगा चौक के समीप संचालित शारदा ट्रेडर्स दुकान का कर्मी है. सुमन ने बताया कि शनिवार को वह दुकान के बकाया का तगादा करके अपने साथी के साथ मालवाहक पर सवार होकर जमुआ व मिर्जागंज से वापस लौट रहा था. जब वह बुढ़वा आहार के पास पहुंचा तो यहां पर पहले से तीन बाइक पर 5 से 6 अपराधी खड़े थे. इन अपराधियों ने पहले उसके वाहन को रोका व बाद में पिस्टल की नोंक पर उससे रकम की लूट कर ली. लूट करने के बाद अपराधी जमुआ की तरफ भाग गया.

देखें पूरी खबर

पुलिस जुटी जांच में: दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी हारिश बिन जमां, एसडीपीओ अनिल सिंह, पचम्बा थाना प्रभारी अवधेश कुमार सदल बल मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी. दूसरी तरफ वाहन चेकिंग भी शुरू किया गया है.

क्या कहती है पुलिस: इस मामले पर एएसपी हारिश बिन जमां का कहना है कि घटना घटी है. कितने अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है, कितने की लूट हुई है यह सब जांच के बाद ही कहा जा सकेगा.

गिरिडीह: पचम्बा-चितरडीह पथ पर सरेशाम अपराधियों ने न सिर्फ मालवाहक को रोका बल्कि वाहन पर सवार एक दुकान के कर्मी से लूटपाट कर ली. अपराधियों ने कर्मी से 4.50 लाख की लूट की है. यह घटना पचम्बा थाना इलाके के बुढ़वा तालाब के समीप की है. भुक्तभोगी बरमसिया निवासी सुमन यादव व उसका साथी है.

सुमन नगर थाना इलाके के तिरंगा चौक के समीप संचालित शारदा ट्रेडर्स दुकान का कर्मी है. सुमन ने बताया कि शनिवार को वह दुकान के बकाया का तगादा करके अपने साथी के साथ मालवाहक पर सवार होकर जमुआ व मिर्जागंज से वापस लौट रहा था. जब वह बुढ़वा आहार के पास पहुंचा तो यहां पर पहले से तीन बाइक पर 5 से 6 अपराधी खड़े थे. इन अपराधियों ने पहले उसके वाहन को रोका व बाद में पिस्टल की नोंक पर उससे रकम की लूट कर ली. लूट करने के बाद अपराधी जमुआ की तरफ भाग गया.

देखें पूरी खबर

पुलिस जुटी जांच में: दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी हारिश बिन जमां, एसडीपीओ अनिल सिंह, पचम्बा थाना प्रभारी अवधेश कुमार सदल बल मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी. दूसरी तरफ वाहन चेकिंग भी शुरू किया गया है.

क्या कहती है पुलिस: इस मामले पर एएसपी हारिश बिन जमां का कहना है कि घटना घटी है. कितने अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है, कितने की लूट हुई है यह सब जांच के बाद ही कहा जा सकेगा.

Last Updated : Jun 18, 2022, 10:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.