ETV Bharat / state

Loot in UCO Bank: पिस्टल के बल पर साढे साथ लाख की लूट, बैंक के अंदर घुसते लुटेरों ने कहा- ना करें चालाकी, वरना पड़ेगा भारी - गिरिडीह खबर

गिरिडीह जिले के सरिया थाना क्षेत्र के केशवारी स्थित यूको बैंक शाखा में अपराधियों ने रिवाल्वर के बल पर लगभग साढ़े सात लाख रुपए लूट लिए. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक पर सवार होकर सभी अपराधी आसानी से निकल गए. मगर घटना के दौरान बैंक परिसर में जहां दहशत का माहौल रहा. वहीं, घटना की सूचना सार्वजनिक होने के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है.

loot in UCO Bank in Giridih
loot in UCO Bank in Giridih
author img

By

Published : Nov 15, 2021, 4:41 PM IST

Updated : Nov 15, 2021, 7:10 PM IST

बगोदर, गिरिडीह: जिले के सरिया थाना क्षेत्र के केशवारी स्थित यूको बैंक शाखा में अपराधियों ने रिवाल्वर के बल पर लगभग साढ़े सात लाख रुपए लूट लिए. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक पर सवार होकर सभी अपराधी आसानी से निकल गए. मगर घटना के दौरान बैंक परिसर में जहां दहशत का माहौल रहा. वहीं, घटना की सूचना सार्वजनिक होने के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है. हालांकि पुलिस की तत्परता से लूट की घटना को अंजाम देने वाले छः में तीन अपराधियों को पुलिस ने दबोच लिया है. दबोचे गए अपराधियों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है. लूट की घटना को अंजाम साढ़े तीन बजे के करीब दिया गया था.

ये भी पढ़ें- बैंक डकैती मामले में गिरिडीह पुलिस को सफलता, हजारीबाग से तीन को पकड़ा

ऐसे दिया घटना को अंजाम

बताया जाता है कि अपराधियों की संख्या छः थी. इसमें चार अपराधी बैंक के अंदर, एक अपराधी गेट पर और एक अपराधी बैंक के बाहर था. अंदर घुसे चार अपराधियों में दो के पास पिस्टल था जबकि दो के पास बड़ा चाकू था. अंदर घुसने के पूर्व गेट पर तैनात चौकीदार एवं बैंक के अंदर चपरासी के साथ अपराधियों ने मारपीट कर दहशत का माहौल बनाया और फिर पिस्टल का भय दिखाकर ग्राहकों एवं बैंक के अधिकारियों को धमकाया और किसी तरह की चालाकी करने पर बुरा अंजाम भुगतने की चेतावनी दी. इस बीच बैंक मैनेजर शेखर यादव को भी अपराधियों ने कब्जा में ले लिया और केश काउंटर का चाभी लेकर लगभग साढ़े सात लाख रूपए लूटकर फरार हो गए.

loot in UCO Bank in Giridih

चौकीदार एवं चपरासी के साथ किया मारपीट

बैंक मैनेजर शेखर यादव ने घटना के बाबत पत्रकारों को बताया कि अपराधियों ने बैंक के गेट पर तैनात चौकीदार एवं चपरासी के साथ मारपीट भी की. उन्होंने बताया कि बैंक में चार अपराधी घुसे थे जबकि दो बाहर थे. बैंक के अंदर घुसे चार अपराधियों में दो के हाथों में पिस्टल एवं दो के हाथों में बड़ा चाकू था. बैंक घुसते हीं गोली से घायल करने की धमकी बैंक के अधिकारियों और ग्राहकों को दिया. बताया कि अपराधियों ने 7 लाख 34 हजार 340 रुपए लूटी है.

बगोदर, गिरिडीह: जिले के सरिया थाना क्षेत्र के केशवारी स्थित यूको बैंक शाखा में अपराधियों ने रिवाल्वर के बल पर लगभग साढ़े सात लाख रुपए लूट लिए. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक पर सवार होकर सभी अपराधी आसानी से निकल गए. मगर घटना के दौरान बैंक परिसर में जहां दहशत का माहौल रहा. वहीं, घटना की सूचना सार्वजनिक होने के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है. हालांकि पुलिस की तत्परता से लूट की घटना को अंजाम देने वाले छः में तीन अपराधियों को पुलिस ने दबोच लिया है. दबोचे गए अपराधियों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है. लूट की घटना को अंजाम साढ़े तीन बजे के करीब दिया गया था.

ये भी पढ़ें- बैंक डकैती मामले में गिरिडीह पुलिस को सफलता, हजारीबाग से तीन को पकड़ा

ऐसे दिया घटना को अंजाम

बताया जाता है कि अपराधियों की संख्या छः थी. इसमें चार अपराधी बैंक के अंदर, एक अपराधी गेट पर और एक अपराधी बैंक के बाहर था. अंदर घुसे चार अपराधियों में दो के पास पिस्टल था जबकि दो के पास बड़ा चाकू था. अंदर घुसने के पूर्व गेट पर तैनात चौकीदार एवं बैंक के अंदर चपरासी के साथ अपराधियों ने मारपीट कर दहशत का माहौल बनाया और फिर पिस्टल का भय दिखाकर ग्राहकों एवं बैंक के अधिकारियों को धमकाया और किसी तरह की चालाकी करने पर बुरा अंजाम भुगतने की चेतावनी दी. इस बीच बैंक मैनेजर शेखर यादव को भी अपराधियों ने कब्जा में ले लिया और केश काउंटर का चाभी लेकर लगभग साढ़े सात लाख रूपए लूटकर फरार हो गए.

loot in UCO Bank in Giridih

चौकीदार एवं चपरासी के साथ किया मारपीट

बैंक मैनेजर शेखर यादव ने घटना के बाबत पत्रकारों को बताया कि अपराधियों ने बैंक के गेट पर तैनात चौकीदार एवं चपरासी के साथ मारपीट भी की. उन्होंने बताया कि बैंक में चार अपराधी घुसे थे जबकि दो बाहर थे. बैंक के अंदर घुसे चार अपराधियों में दो के हाथों में पिस्टल एवं दो के हाथों में बड़ा चाकू था. बैंक घुसते हीं गोली से घायल करने की धमकी बैंक के अधिकारियों और ग्राहकों को दिया. बताया कि अपराधियों ने 7 लाख 34 हजार 340 रुपए लूटी है.

Last Updated : Nov 15, 2021, 7:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.