ETV Bharat / state

पुलिस से घिरते ही साइबर अपराधियों ने कुएं में फेंका मोबाइल, LIVE देखें कैसे हाथ आया सबूत - गिरिडीह में साइबर अपराध

Cyber criminal arrested in Giridih. पुलिस ने जब घेराबंदी की तो साइबर अपराध कर रहे क्रिमिनल्स भागने लगे. भागने के दौरान अपराधियों ने चालाकी दिखायी और मोबाइल को कुएं में फेंक दिया. हालांकि यह चाल कामयाब नहीं रही और पुलिस ने दोनों मोबाइल को बरामद कर लिया. पढ़े पूरे मामला.

Cyber criminal arrested in Giridih
Cyber criminal arrested in Giridih
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 5, 2024, 8:38 PM IST

साइबर अपराधियों के खिलाफ लाइव रेड

गिरिडीह: साइबर अपराधियों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस की कार्रवाई निरंतर जारी है. ऐसे में पुलिस से बचने के लिए अपराधी भागे-भागे फिर रहे हैं. इस बार शुक्रवार को भी गिरिडीह एसपी के निर्देश पर साइबर डीएसपी संदीप सुमन की टीम ने साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया है. इस अभियान के दौरान दो युवक हिरासत में लिए गए हैं.

हालांकि इस दौरान अपराधियों ने पुलिस से खुद को घिरता देख उन मोबाइल को पानी से लबालब भरे कुएं में फेंक दिया. जिसका इस्तेमाल कर ठगी की गई थी. अपराधियों की इस करतूत की जानकारी जैसे ही एसपी दीपक शर्मा को दी गई तो उन्होंने छापामार दल को साफ कहा कि हर हाल में मोबाइल की बरामदगी होनी चाहिए. इस निर्देश के बाद डीएसपी संदीप की टीम द्वारा मोटर पंप का व्यवस्था किया गया और लगातार तीन घंटे तक मोटर चलाकर शुक्रवार की देर शाम को कुएं से दो मोबाइल को बरामद कर लिया गया.

इस तरह चली कार्रवाई: दरअसल, प्रतिबिम्ब पोर्टल के माध्यम से गिरिडीह के एसपी को साइबर अपराधियों के संदर्भ में सूचना मिली. सूचना पर टीम गठित किया गया. डीएसपी संदीप सुमन के नेतृत्व में टीम गिरिडीह-जामताड़ा बॉर्डर पर पहुंची. यहां अहिल्यापुर थाना प्रभारी अमरजीत सिंह भी टीम में शामिल हुए. सटीक सूचना पर शाम लगभग चार बजे पुलिस उन अपराधियों तक जा पहुंची जो साइबर अपराध में लिप्त थे. डीएसपी संदीप की टीम ने दो अपराधियों को घेर लिया.

पुलिस ने जब चारों तरफ से घेर लिया तो दोनों अपराधी भागने लगे. भागने के क्रम में इन्हें लगा कि वे दबोचे जायेंगे ऐसे में दोनों अपराधियों ने साक्ष्य मिटाने के लिए दो मोबाइल को कुएं में फेंक दिया. मोबाइल फेंकते दोनों को पुलिस ने रंगे हाथ दबोच भी लिया. इसके बाद इसकी सूचना एसपी को दी गई. एसपी के निर्देश पर पहले एक पम्प फिर एक घंटे के बाद दूसरा पंप तो कुछ देर बाद तीसरा पंप लगाकर कुएं के पानी को सुखाया गया और अंततः दोनों मोबाइल को जब्त किया गया.

अन्य अपराधियों की खोज में जुटी पुलिस: दोनों युवकों को हिरासत में लेने के बाद गिरिडीह एसपी की टीम जामताड़ा से सटे गिरिडीह जिले के कई इलाके में छापेमारी कर रही है. पुलिस इस इलाके में सक्रिय अन्य अपराधियों को खोज रही है. इस विषय पर एसपी दीपक शर्मा ने कहा कि साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है. इस बार अपराधियों ने साक्ष्य मिटाने के लिए मोबाइल को कुएं में फेंक दिया था जिसे बरामद कर लिया गया है.

साइबर अपराधियों के खिलाफ लाइव रेड

गिरिडीह: साइबर अपराधियों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस की कार्रवाई निरंतर जारी है. ऐसे में पुलिस से बचने के लिए अपराधी भागे-भागे फिर रहे हैं. इस बार शुक्रवार को भी गिरिडीह एसपी के निर्देश पर साइबर डीएसपी संदीप सुमन की टीम ने साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया है. इस अभियान के दौरान दो युवक हिरासत में लिए गए हैं.

हालांकि इस दौरान अपराधियों ने पुलिस से खुद को घिरता देख उन मोबाइल को पानी से लबालब भरे कुएं में फेंक दिया. जिसका इस्तेमाल कर ठगी की गई थी. अपराधियों की इस करतूत की जानकारी जैसे ही एसपी दीपक शर्मा को दी गई तो उन्होंने छापामार दल को साफ कहा कि हर हाल में मोबाइल की बरामदगी होनी चाहिए. इस निर्देश के बाद डीएसपी संदीप की टीम द्वारा मोटर पंप का व्यवस्था किया गया और लगातार तीन घंटे तक मोटर चलाकर शुक्रवार की देर शाम को कुएं से दो मोबाइल को बरामद कर लिया गया.

इस तरह चली कार्रवाई: दरअसल, प्रतिबिम्ब पोर्टल के माध्यम से गिरिडीह के एसपी को साइबर अपराधियों के संदर्भ में सूचना मिली. सूचना पर टीम गठित किया गया. डीएसपी संदीप सुमन के नेतृत्व में टीम गिरिडीह-जामताड़ा बॉर्डर पर पहुंची. यहां अहिल्यापुर थाना प्रभारी अमरजीत सिंह भी टीम में शामिल हुए. सटीक सूचना पर शाम लगभग चार बजे पुलिस उन अपराधियों तक जा पहुंची जो साइबर अपराध में लिप्त थे. डीएसपी संदीप की टीम ने दो अपराधियों को घेर लिया.

पुलिस ने जब चारों तरफ से घेर लिया तो दोनों अपराधी भागने लगे. भागने के क्रम में इन्हें लगा कि वे दबोचे जायेंगे ऐसे में दोनों अपराधियों ने साक्ष्य मिटाने के लिए दो मोबाइल को कुएं में फेंक दिया. मोबाइल फेंकते दोनों को पुलिस ने रंगे हाथ दबोच भी लिया. इसके बाद इसकी सूचना एसपी को दी गई. एसपी के निर्देश पर पहले एक पम्प फिर एक घंटे के बाद दूसरा पंप तो कुछ देर बाद तीसरा पंप लगाकर कुएं के पानी को सुखाया गया और अंततः दोनों मोबाइल को जब्त किया गया.

अन्य अपराधियों की खोज में जुटी पुलिस: दोनों युवकों को हिरासत में लेने के बाद गिरिडीह एसपी की टीम जामताड़ा से सटे गिरिडीह जिले के कई इलाके में छापेमारी कर रही है. पुलिस इस इलाके में सक्रिय अन्य अपराधियों को खोज रही है. इस विषय पर एसपी दीपक शर्मा ने कहा कि साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है. इस बार अपराधियों ने साक्ष्य मिटाने के लिए मोबाइल को कुएं में फेंक दिया था जिसे बरामद कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें-

साइबर अपराध के पैसे से खरीदी गई महंगी गाड़ियों पर गिरिडीह पुलिस की नजर, दूसरे राज्य में छिपे तीन मास्टर माइंड की हो रही तलाश

गिरिडीह में साइबर अपराध के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 20 साइबर अपराधी गिरफ्तार

पहली दफा पुलिस को मिला कोरा सिमकार्ड, कई बनते शिकार, 8 गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.