ETV Bharat / state

गिरिडीह में गांजा की बड़ी खेप बरामद, दो गांजा तस्कर गिरफ्तार - गिरिडीह खबर

कड़े कानून के बावजूद मादक पदार्थो की तस्करी हो रही है. हालांकि समय-समय पर पुलिस भी कार्यवाई कर रही है. इस बार पुलिस ने गिरिडीह में गांजा की बड़ी खेप बरामद किया है. पुदो गांजा तस्कर गिरफ्तार गिरफ्तार किए गए हैं.

Large consignment of Ganja recovered in Giridih
Large consignment of Ganja recovered in Giridih
author img

By

Published : Dec 15, 2021, 9:42 PM IST

गिरिडीह: मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस ने बड़ी कार्यवाई की है. पुलिस ने गांजा की बड़ी खेप बरामद किया है. इस मामले में दो लोग पुलिस की हिरासत में है. बरामद गांजा का वजन लगभग एक क्विंटल 75 किलो बताया जा रहा है. हालांकि अभी पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है.

ये भी पढ़ें- Smuggling of Ganja: हजारीबाग में 75 लाख का गांजा जब्त, 4 तस्कर भी गिरफ्तार

गिरिडीह में गांजा की बड़ी खेप बरामद

बताया जाता है कि बुधवार को बिरनी थाना इलाके के भरकट्टा बाजार में पुलिस द्वारा बाइकों के कागजातों की जांच की जा रही थी. इस बीच एक बाइक सवार पहुंचा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा. पुलिसकर्मियों ने उसे दबोचा और उसकी तलाशी की तो उसके पास से पांच किलो गांजा मिला. पूछताछ की गई तो यह पता चला कि युवक गांजा लेकर कोडरमा जिले के मरकच्चो बाजार जा रहा है. इस बीच सूचना पर सरिया-बगोदर एसडीपीओ नौशाद आलम व बिरनी थाना प्रभारी शर्मानन्द सिंह पहुंचे. पकड़े गए युवक से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह गांजा मुफस्सिल थाना इलाके के लेदा के समीप स्थित करमाटांड़ गांव के एक व्यक्ति ने दिया है. यह भी बताया कि करमाटांड़ के उंस व्यक्ति के पास गांजा की बड़ी खेप है. पकड़े गए युवक ने बताया कि वह गांजा को बाजार में खपाने का काम करता है.

घर के कमरों में छिपाकर रखा गया था गांजा

गिरिडीह में गांजा तस्करी की सूचना एसपी अमित रेणू को दी गई. इसके बाद मुफस्सिल पुलिस के साथ बिरनी पुलिस शाम को करमाटांड़ के उस घर पर पहुंची. जहां गांजा की खेप को छिपाकर रखा गया था. यहां से पुलिस ने गांजा से भरे लगभग तीन दर्जन पैकेट बरामद किया. वहीं गांजा की तस्करी में शामिल मुख्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. यहां से एक हाइवा को भी थाना लाने की बात कही जा रही है.

गांजा तस्कर गिरफ्तार

दूसरी तरफ सरिया-बगोदर एसडीपीओ नौशाद आलम, सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक सह मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय राम व बिरनी थाना प्रभारी शर्मानन्द सिंह पूरे मामले की जांच में जुटे हुए हैं. बुधवार की रात को भी कई स्थानों पर छापेमारी की गई है. यह पता लगाया जा रहा है कि इस धंधे में और कौन-कौन लोग शामिल हैं. कहा जा रहा है इस मामले में गुरुवार तक पुलिस को और भी कामयाबी मिल सकती है. हालांकि दोनों थाना की पुलिस इस मामले पर कुछ भी नहीं बता रही है.

गिरिडीह: मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस ने बड़ी कार्यवाई की है. पुलिस ने गांजा की बड़ी खेप बरामद किया है. इस मामले में दो लोग पुलिस की हिरासत में है. बरामद गांजा का वजन लगभग एक क्विंटल 75 किलो बताया जा रहा है. हालांकि अभी पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है.

ये भी पढ़ें- Smuggling of Ganja: हजारीबाग में 75 लाख का गांजा जब्त, 4 तस्कर भी गिरफ्तार

गिरिडीह में गांजा की बड़ी खेप बरामद

बताया जाता है कि बुधवार को बिरनी थाना इलाके के भरकट्टा बाजार में पुलिस द्वारा बाइकों के कागजातों की जांच की जा रही थी. इस बीच एक बाइक सवार पहुंचा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा. पुलिसकर्मियों ने उसे दबोचा और उसकी तलाशी की तो उसके पास से पांच किलो गांजा मिला. पूछताछ की गई तो यह पता चला कि युवक गांजा लेकर कोडरमा जिले के मरकच्चो बाजार जा रहा है. इस बीच सूचना पर सरिया-बगोदर एसडीपीओ नौशाद आलम व बिरनी थाना प्रभारी शर्मानन्द सिंह पहुंचे. पकड़े गए युवक से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह गांजा मुफस्सिल थाना इलाके के लेदा के समीप स्थित करमाटांड़ गांव के एक व्यक्ति ने दिया है. यह भी बताया कि करमाटांड़ के उंस व्यक्ति के पास गांजा की बड़ी खेप है. पकड़े गए युवक ने बताया कि वह गांजा को बाजार में खपाने का काम करता है.

घर के कमरों में छिपाकर रखा गया था गांजा

गिरिडीह में गांजा तस्करी की सूचना एसपी अमित रेणू को दी गई. इसके बाद मुफस्सिल पुलिस के साथ बिरनी पुलिस शाम को करमाटांड़ के उस घर पर पहुंची. जहां गांजा की खेप को छिपाकर रखा गया था. यहां से पुलिस ने गांजा से भरे लगभग तीन दर्जन पैकेट बरामद किया. वहीं गांजा की तस्करी में शामिल मुख्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. यहां से एक हाइवा को भी थाना लाने की बात कही जा रही है.

गांजा तस्कर गिरफ्तार

दूसरी तरफ सरिया-बगोदर एसडीपीओ नौशाद आलम, सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक सह मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय राम व बिरनी थाना प्रभारी शर्मानन्द सिंह पूरे मामले की जांच में जुटे हुए हैं. बुधवार की रात को भी कई स्थानों पर छापेमारी की गई है. यह पता लगाया जा रहा है कि इस धंधे में और कौन-कौन लोग शामिल हैं. कहा जा रहा है इस मामले में गुरुवार तक पुलिस को और भी कामयाबी मिल सकती है. हालांकि दोनों थाना की पुलिस इस मामले पर कुछ भी नहीं बता रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.