गिरिडीहः कोयला के अवैध खनन के कारण गिरिडीह कोयलांचल की काफी जमीन खोखली हो गई है. ऐसे में यहां कई बार जमीन धंसने की घटना होती है. इस बार भी सीसीएल माइंस के समीप धंसान की घटना घटी है.
ये भी पढ़ें-कोयलांचल में चरम पर अपराधियों का दुस्साहस, चोरी की सूचना के 5 घंटे बाद भी नहीं पहुंची पुलिस
सीसीएल गिरिडीह कोलियरी इलाके में भू-धंसान की घटना हुई है. घटना बनियाडीह-कबरीबाद मुख्य मार्ग के कबरीबाद के पास ठीक सड़क किनारे घटी है. हालांकि इस घटना में जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. इस घटना के पीछे आसपास इलाके में हुए अवैध कोयला खनन को कारण बताया जा रहा है. बताया जाता है कि शनिवार को अचानक जमीन धंस गई. जहां पर यह घटना घटी है वहां से वाहन का आवागमन भी होता है. सुबह शाम बाइक और चार पहिया वाहन गुजरते हैं. घटना के समय सड़क पर सन्नाटा पसरा था. इस कारण किसी प्रकार का कोई नुकसान नही हुआ है. इधर मुख्य मार्ग में हुए भू-धंसान की घटना के बाद सीसीएल प्रबंधन के अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. बाद में धंसी जमीन में मिट्टी भरी गई.
सीसीएल के कबरीबाद मार्ग पर भू-धंसान, अधिकारियों ने किया निरीक्षण - giridih news
गिरिडीह में कबरीबाद मार्ग पर भू धंसान हो गया. गनीमत रही कि सीसीएल माइंस के पास हुई घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. इधर मामले की जानकारी पर अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है.
![सीसीएल के कबरीबाद मार्ग पर भू-धंसान, अधिकारियों ने किया निरीक्षण Landslide on Kabriabad road in CCL area](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16034041-101-16034041-1659793896336.jpg?imwidth=3840)
गिरिडीहः कोयला के अवैध खनन के कारण गिरिडीह कोयलांचल की काफी जमीन खोखली हो गई है. ऐसे में यहां कई बार जमीन धंसने की घटना होती है. इस बार भी सीसीएल माइंस के समीप धंसान की घटना घटी है.
ये भी पढ़ें-कोयलांचल में चरम पर अपराधियों का दुस्साहस, चोरी की सूचना के 5 घंटे बाद भी नहीं पहुंची पुलिस
सीसीएल गिरिडीह कोलियरी इलाके में भू-धंसान की घटना हुई है. घटना बनियाडीह-कबरीबाद मुख्य मार्ग के कबरीबाद के पास ठीक सड़क किनारे घटी है. हालांकि इस घटना में जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. इस घटना के पीछे आसपास इलाके में हुए अवैध कोयला खनन को कारण बताया जा रहा है. बताया जाता है कि शनिवार को अचानक जमीन धंस गई. जहां पर यह घटना घटी है वहां से वाहन का आवागमन भी होता है. सुबह शाम बाइक और चार पहिया वाहन गुजरते हैं. घटना के समय सड़क पर सन्नाटा पसरा था. इस कारण किसी प्रकार का कोई नुकसान नही हुआ है. इधर मुख्य मार्ग में हुए भू-धंसान की घटना के बाद सीसीएल प्रबंधन के अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. बाद में धंसी जमीन में मिट्टी भरी गई.