गिरिडीह: कोलियरी क्षेत्र में एक बार फिर भू-धंसान की घटना घटी है. हालांकि, इस घटना में जान माल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन लगभग सौ फीट लंबाई में जमीन तीन फीट तक धंस गयी है. यह घटना बनियाडीह और अकदोनी गांव के बीच में हुई है.
पहले भी हो चुका है भू-धंसान
बता दें कि बनियाडीह और अकदोनी गांव के बीच में महुआपथारी और अकदोनी में बड़े पैमाने पर अवैध कोयला खदान का संचालन होता रहा है. इसी इलीगल माइनिंग के कारण इस इलाके में पहले भी भू-धंसान की घटना घट चुकी है. वर्ष 2004 में इसी महुआपथारी का बड़ा हिस्सा धंस गया था. उस दौरान अवैध खनन का कार्य कर रहे कई लोगों की मौत हो गयी थी. हालांकि, एक शव ही पुलिस बरामद कर सकी थी. उस दौरान लोग मौत के आंकड़े को लेकर तरह-तरह की बात करते थे.
ये भी पढे़ं: यात्रियों की सेवा में जुटे कुली, रेलवे स्टेशन पहुंच लोगों की कर रहे सहायता
नहीं चेता प्रशासन
इतनी बड़ी घटना के बाद भी प्रशासन ने अवैध खनन पर पूर्णतः रोक लगाने की दिशा में सख्त कदम नहीं उठाया. डोजरिंग करने के अलावा मुकदमा तो हुआ, लेकिन अवैध खनन का धंधा बदस्तूर चलता रहा. हाल के दिनों में पुलिस और सीसीएल ने इस इलाके में अभियान चलाया था, जिसके कारण इलीगल माइंस बंद था. कहा जा रहा है कि माइंस बंद नहीं रहता तो हादसा बड़ा हो सकता था.