गिरिडीह: सदर अस्पताल में चाकूबाजी की घटना घटी है. यहां पर कार्यरत होम गार्ड पर चाकू से हमला किया गया है. जवान के कानपट्टी पर चाकू लगा है. गार्ड का इलाज सदर अस्पताल में किया गया है. जबकि चाकू मारने के बाद भाग रहे युवक को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया.
ऐसे हुई घटना: बताया जाता है कि पचम्बा का बिहारी नामक युवक वार्ड के अंदर मरीज के बेड पर सोया हुआ था. इस बीच मरीज आ गया तो सदर अस्पताल के गेट पर तैनात होमगार्ड सुनील सिंह पहुंचा और वार्ड में सो रहे युवक को उठने को कहा. इस दौरान थोड़ी कहासुनी भी हो गईं. हालांकि अपशब्द का प्रयोग करते हुए युवक अस्पताल के बाहर चला गया. इसके बाद गार्ड अपनी ड्यूटी पर तैनात हो गया इस बीच अचानक वही युवक चाकू लेकर पहुंच गया और गार्ड के पेट पर चाकू मारने के लिए प्रहार कर दिया लेकिन गार्ड ने खुद का बचाव किया तो चाकू उसके कान के नजदीक लग गया और सुनील लहूलुहान हो गया.
डंडा मारा इसलिए उसने किया हमला-आरोपी: दूसरी तरफ आरोपी युवक बिहारी का कहना है कि गार्ड ने उसे डंडा मारा था. इससे वह नाराज हो गया और गुस्से में उसने हमला कर दिया.