ETV Bharat / state

मरीज के बेड पर सोया था युवक, गार्ड ने हटाया तो चाकू से कर दिया हमला - गिरिडीह न्यूज

गिरिडीह सदर अस्पताल में कार्यरत होम गार्ड पर चाकू से हमला किया गया है. गार्ड के कानपट्टी पर चाकू लगा है और उसका इलाज किया गया है. वहीं चाकू मारनेवाले को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Knife attack on home guard in Giridih Sadar Hospital
Knife attack on home guard in Giridih Sadar Hospital
author img

By

Published : Apr 13, 2022, 6:31 PM IST

गिरिडीह: सदर अस्पताल में चाकूबाजी की घटना घटी है. यहां पर कार्यरत होम गार्ड पर चाकू से हमला किया गया है. जवान के कानपट्टी पर चाकू लगा है. गार्ड का इलाज सदर अस्पताल में किया गया है. जबकि चाकू मारने के बाद भाग रहे युवक को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया.

ऐसे हुई घटना: बताया जाता है कि पचम्बा का बिहारी नामक युवक वार्ड के अंदर मरीज के बेड पर सोया हुआ था. इस बीच मरीज आ गया तो सदर अस्पताल के गेट पर तैनात होमगार्ड सुनील सिंह पहुंचा और वार्ड में सो रहे युवक को उठने को कहा. इस दौरान थोड़ी कहासुनी भी हो गईं. हालांकि अपशब्द का प्रयोग करते हुए युवक अस्पताल के बाहर चला गया. इसके बाद गार्ड अपनी ड्यूटी पर तैनात हो गया इस बीच अचानक वही युवक चाकू लेकर पहुंच गया और गार्ड के पेट पर चाकू मारने के लिए प्रहार कर दिया लेकिन गार्ड ने खुद का बचाव किया तो चाकू उसके कान के नजदीक लग गया और सुनील लहूलुहान हो गया.

देखें पूरी खबर
पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा: हमला करने के बाद युवक भागने लगा लेकिन उसी वक्त नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी दल बल के साथ पहुंच गए. पुलिस ने भाग रहे हमलावर को खदेड़ कर पकड़ लिया. युवक को थाना ले जाया गया. बताया जाता है कि आरोपी नशे में था.

डंडा मारा इसलिए उसने किया हमला-आरोपी: दूसरी तरफ आरोपी युवक बिहारी का कहना है कि गार्ड ने उसे डंडा मारा था. इससे वह नाराज हो गया और गुस्से में उसने हमला कर दिया.

गिरिडीह: सदर अस्पताल में चाकूबाजी की घटना घटी है. यहां पर कार्यरत होम गार्ड पर चाकू से हमला किया गया है. जवान के कानपट्टी पर चाकू लगा है. गार्ड का इलाज सदर अस्पताल में किया गया है. जबकि चाकू मारने के बाद भाग रहे युवक को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया.

ऐसे हुई घटना: बताया जाता है कि पचम्बा का बिहारी नामक युवक वार्ड के अंदर मरीज के बेड पर सोया हुआ था. इस बीच मरीज आ गया तो सदर अस्पताल के गेट पर तैनात होमगार्ड सुनील सिंह पहुंचा और वार्ड में सो रहे युवक को उठने को कहा. इस दौरान थोड़ी कहासुनी भी हो गईं. हालांकि अपशब्द का प्रयोग करते हुए युवक अस्पताल के बाहर चला गया. इसके बाद गार्ड अपनी ड्यूटी पर तैनात हो गया इस बीच अचानक वही युवक चाकू लेकर पहुंच गया और गार्ड के पेट पर चाकू मारने के लिए प्रहार कर दिया लेकिन गार्ड ने खुद का बचाव किया तो चाकू उसके कान के नजदीक लग गया और सुनील लहूलुहान हो गया.

देखें पूरी खबर
पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा: हमला करने के बाद युवक भागने लगा लेकिन उसी वक्त नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी दल बल के साथ पहुंच गए. पुलिस ने भाग रहे हमलावर को खदेड़ कर पकड़ लिया. युवक को थाना ले जाया गया. बताया जाता है कि आरोपी नशे में था.

डंडा मारा इसलिए उसने किया हमला-आरोपी: दूसरी तरफ आरोपी युवक बिहारी का कहना है कि गार्ड ने उसे डंडा मारा था. इससे वह नाराज हो गया और गुस्से में उसने हमला कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.