गिरिडीहः जिले के गांडेय स्थित खंडोली वाटर प्लांट में कार्यरत मजदूर गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए. ठेकेदार के वेतन भुगतान नहीं किये जाने से नाराज मजदूरों ने धरना प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इजहार किया. ठेकेदार के रवैये से नाराज मजदूरों ने हड़ताल की घोषणा के साथ खंडोली स्थित वाटर प्लांट के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ें- तस्करी के लिए झारखंड और छत्तीसगढ़ से लाई गई 7 लड़कियां रोहतास से बरामद
नहीं किया वेतन का भुगतान
इस दौरान मजदूरों ने ठेकेदार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. मजदूरों का कहना है कि बीते पांच-छह माह से इनके वेतन का भुगतान ठेकेदार ने नहीं किया है. ठेकेदार अपनी मनमानी पर उतर आए हैं, जिससे मजदूरों में काफी नाराजगी है. मजदूरों ने ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ठेकेदार बुना अग्रवाल वाटर सप्लाई के प्रति गंभीर भी नहीं है. कई बार उपकरणों के जलने के बाद उसकी मरम्मत भी समय पर नहीं करायी जाती है, जिससे शहर में वाटर सप्लाई बाधित होती है. इधर मजदूरों के हड़ताल के कारण गुरुवार से शहरी क्षेत्र में खंडोली वाटर प्लांट से पेयजलापूर्ति ठप हो गई है. इस कारण शहरवासियों को भी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.
मजदूरों के हड़ताल की सूचना पर झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह भी खंडोली पहुंचे और मजदूरों से वार्ता की. उन्होंने मजदूरों को भरोसा दिलाया कि उनके हितों से समझौता नहीं होने देंगे. उन्होंने नगर आयुक्त से वार्ता कर मजदूरों को उनके बकाया वेतन का भुगतान कराने का आश्वासन दिया. साथ ही शहर में नियमित जलापूर्ति हो इस दिशा में भी सार्थक प्रयास करने की बात कही.