ETV Bharat / state

गिरिडीहः वाटर प्लांट के मजदूरों को नहीं मिला वेतन, गए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, पानी की सप्लाई बंद - गांडेय में पेयजलापूर्ति हुई ठप

गिरिडीह के गांडेय स्थित खंडोली वाटर प्लांट में कार्यरत मजदूर गुरूवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए. मजदूरों ने धरना प्रदर्शन कर ठेकेदार की ओर से वेतन भुगतान नहीं किए जाने का विरोध किया. हड़ताल के कारण शहर में पेयजलापूर्ति ठप हो गई है.

पेमेंट की मांग को लेकर खंडोली वाटर सप्लाई यूनिट के मजदूरों का अनिश्चितकालीन हड़ताल, शहर में पेयजलापूर्ति हुई ठप
हड़ताल करते मजदूर
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 10:51 PM IST

गिरिडीहः जिले के गांडेय स्थित खंडोली वाटर प्लांट में कार्यरत मजदूर गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए. ठेकेदार के वेतन भुगतान नहीं किये जाने से नाराज मजदूरों ने धरना प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इजहार किया. ठेकेदार के रवैये से नाराज मजदूरों ने हड़ताल की घोषणा के साथ खंडोली स्थित वाटर प्लांट के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- तस्करी के लिए झारखंड और छत्तीसगढ़ से लाई गई 7 लड़कियां रोहतास से बरामद

नहीं किया वेतन का भुगतान

इस दौरान मजदूरों ने ठेकेदार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. मजदूरों का कहना है कि बीते पांच-छह माह से इनके वेतन का भुगतान ठेकेदार ने नहीं किया है. ठेकेदार अपनी मनमानी पर उतर आए हैं, जिससे मजदूरों में काफी नाराजगी है. मजदूरों ने ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ठेकेदार बुना अग्रवाल वाटर सप्लाई के प्रति गंभीर भी नहीं है. कई बार उपकरणों के जलने के बाद उसकी मरम्मत भी समय पर नहीं करायी जाती है, जिससे शहर में वाटर सप्लाई बाधित होती है. इधर मजदूरों के हड़ताल के कारण गुरुवार से शहरी क्षेत्र में खंडोली वाटर प्लांट से पेयजलापूर्ति ठप हो गई है. इस कारण शहरवासियों को भी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.

मजदूरों के हड़ताल की सूचना पर झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह भी खंडोली पहुंचे और मजदूरों से वार्ता की. उन्होंने मजदूरों को भरोसा दिलाया कि उनके हितों से समझौता नहीं होने देंगे. उन्होंने नगर आयुक्त से वार्ता कर मजदूरों को उनके बकाया वेतन का भुगतान कराने का आश्वासन दिया. साथ ही शहर में नियमित जलापूर्ति हो इस दिशा में भी सार्थक प्रयास करने की बात कही.

गिरिडीहः जिले के गांडेय स्थित खंडोली वाटर प्लांट में कार्यरत मजदूर गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए. ठेकेदार के वेतन भुगतान नहीं किये जाने से नाराज मजदूरों ने धरना प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इजहार किया. ठेकेदार के रवैये से नाराज मजदूरों ने हड़ताल की घोषणा के साथ खंडोली स्थित वाटर प्लांट के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- तस्करी के लिए झारखंड और छत्तीसगढ़ से लाई गई 7 लड़कियां रोहतास से बरामद

नहीं किया वेतन का भुगतान

इस दौरान मजदूरों ने ठेकेदार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. मजदूरों का कहना है कि बीते पांच-छह माह से इनके वेतन का भुगतान ठेकेदार ने नहीं किया है. ठेकेदार अपनी मनमानी पर उतर आए हैं, जिससे मजदूरों में काफी नाराजगी है. मजदूरों ने ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ठेकेदार बुना अग्रवाल वाटर सप्लाई के प्रति गंभीर भी नहीं है. कई बार उपकरणों के जलने के बाद उसकी मरम्मत भी समय पर नहीं करायी जाती है, जिससे शहर में वाटर सप्लाई बाधित होती है. इधर मजदूरों के हड़ताल के कारण गुरुवार से शहरी क्षेत्र में खंडोली वाटर प्लांट से पेयजलापूर्ति ठप हो गई है. इस कारण शहरवासियों को भी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.

मजदूरों के हड़ताल की सूचना पर झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह भी खंडोली पहुंचे और मजदूरों से वार्ता की. उन्होंने मजदूरों को भरोसा दिलाया कि उनके हितों से समझौता नहीं होने देंगे. उन्होंने नगर आयुक्त से वार्ता कर मजदूरों को उनके बकाया वेतन का भुगतान कराने का आश्वासन दिया. साथ ही शहर में नियमित जलापूर्ति हो इस दिशा में भी सार्थक प्रयास करने की बात कही.

Intro:
गांडेय(गिरिडीह)। खण्डोली वाटर प्लांट में कार्यरत मजदूर गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। ठेकेदार द्वारा वेतन भुगतान नहीं किये जाने से नाराज़ मजदूरों ने धरना प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इज़हार किया। ठेकेदार के रवैये से नाराज़ मजदूरों ने हड़ताल की घोषणा के साथ खण्डोली स्थित वाटर प्लांट के समक्ष जोरदार ढंग से प्रदर्शन किया। Body:इस दौरान मजदूरों ने ठेकेदार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। मजदूरों का कहना है कि बीते पांच-छह माह से इनके वेतन का भुगतान ठेकेदार द्वारा नहीं किया गया है। ठेकेडर अपनी मनमानी पर उतर आए हैं, जिससे मजदूरों में काफी नाराज़गी है। मजदूरों ने ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ठेकेदार बुना अग्रवाल वाटर सप्लाय के प्रति गंभीर भी नहीं है। कई बार उपकरणों के जलने के बाद उसका मरम्मत भी समय पर नहीं कराया जाता है जिससे शहर में वाटर सप्लाई बाधित हो जाता है। इधर मजदूरों के हड़ताल के कारण गुरुवार से शहरी क्षेत्र में खण्डोली वाटर प्लांट से पेयजलापूर्ति ठप हो गया है। जिससे शहर वासियों को भी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।

Conclusion:झामुमो जिला अध्यक्ष ने मजदूरों को दिलाया भरोसा

इधर मजदूरों द्वारा हड़ताल की सूचना पर झामुमो जिला अध्यक्ष संजय सिंह भी खण्डोली पहुंचे और मजदूरों से वार्ता की। उन्होंने मजदूरों को भरोसा दिलाया कि उनके हितों से समझौता नहीं होने देंगे। उन्होंने नगर आयुक्त से वार्ता कर मजदूरों को उनके बकाया वेतन का भुगतान कराने का आश्वासन दिया। साथ ही शहर में नियमित जलापूर्ति हो इस दिशा में भी सार्थक प्रयास करने की बात कही।
बाइट: संजय सिंह, जिलाध्यक्ष, जेएमएम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.