गिरिडीहः कलयुगी बेटे ने अपनी 80 वर्षीय मां पर चाकू से जानलेवा हमला किया. इस हमले में बुजुर्ग महिला की आंख और मुंह पर गंभीर चोट लगी है. घटना देवरी थाना क्षेत्र के जमखोखरो गांव की है.
यह भी पढ़ेंःमहिला की गला रेतकर हत्या, पहचान में जुटी पुलिस
सनकी बेटे महेंद्र यादव ने अपनी मां के साथ मारपीट करने से पहले गांव के ही मंदिर में जमकर उत्पात मचाया. मंदिर में उत्पात मचाने के बाद घर पहुंचा और अपनी मां पर ही डायन होने का आरोप लगाते हुए चाकू से हमला कर दिया. चीख सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे तो सनकी बेटा को बंधक बनाया और आनन-फानन में घायल महिला को गिरीडीह सदर अस्पताल में पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
पुलिस हिरासत में महेंद्र यादव
मारपीट की घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सनकी महेंद्र यादव को पेड़ के नीचे बांध दिया और देवरी थाने की पुलिस को घटना की सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही गांव में पुलिस पहुंची और महेंद्र यादव को हिरासत में ले लिया. थाना प्रभारी संतोष कुमार मंडल बताया कि महेंद्र यादव ने गांव के भगवती मंदिर में तोड़फोड़ करने के साथ साथ अपनी मां के साथ मारपीट की है. बुजुर्ग महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.