गिरिडीहः कलश स्थापना के साथ ही नवरात्रि की शुरुआत हुई. सभी तरफ मां दुर्गा की आराधना हो रही है. मंत्रोच्चारण से माहौल भक्ति में हो गया है. इधर गिरिडीह शहर के सार्वजनिक दुर्गा स्थान पचंबा द्वारा कलश यात्रा के साथ पूजा की शुरुआत की गई.
ये भी पढ़ेंः Navratri 2023: चंद्रयान-3 की सफलता की थीम पर होगा रांची के गाड़ीखाना का पूजा पंडाल, अंतरिक्ष का दिखेगा नजारा
निकाली गई कलश यात्राः बता दें कि रविवार के पूर्वाहन महिला, युवती और बच्चियां कलश यात्रा में शामिल हुईं. यात्रा दुर्गा स्थान से नर्मदा धाम फिर नर्मदा धाम से बरतर काली मंडा से होते हुए वापस सार्वजनिक दुर्गा मंडप पहुंची. इस यात्रा में भारी भीड़ देखने को मिली. यहां पूजा समिति के द्वारा बताया गया कि पिछले 142 वर्ष से लगातार कलश यात्रा निकाली जा रही है. कलश यात्रा के साथ यहां पूजा की शुरुआत होती है.
जागरण और झांकी की प्रस्तुतिः बताया कि इस सार्वजनिक दुर्गा मंडप के प्रति लोगों की गहरी आस्था है. यहां मांगी गई मन्नत अवश्य पूर्ण होती है. समिति के दीपक कुमार शाह ने बताया कि यहां सप्तमी, अष्टमी और महानवमी को सांस्कृतिक और भक्ति कार्यक्रम का आयोजन होता है. इस बार महानवमी के अवसर पर भोजपुरी गायिका कल्पना पटवारी के द्वारा जागरण के साथ साथ झांकी की प्रस्तुति की जाएगी. इधर शहर के अन्य दुर्गा मंडप में भी भक्ति भाव से पूजा अर्चना की जा रही है. मंडप में कलश स्थापना की गई है.
सुरक्षा को लेकर पुलिस तैनातः वहीं सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में है. प्रथम पूजा के दिन से ही जवान जगह जगह मुस्तैद दिख रहे हैं. सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने कई पूजा मंडप व पंडाल का निरीक्षण भी किया है.