गिरिडीह: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने ताराटांड स्थित अहिल्यापुर मोड में शहीद किशुन मरांडी के 24वें शहादत दिवस समारोह का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष शिबू सोरेण पहुंचे थे.
इस दौरान शिबू सोरेन ने कहा कि खनिज संपदा के मामले में झारखंड सबसे धनी राज्य है, लेकिन हम विकास से कोसों दूर हैं. हमने संघर्ष के बुते, अपने परिवारों का खून देकर झारखंड राज्य पाया है, लेकिन हम विकास से वंचित हो गये हैं. विकास के लिए हमें शिक्षित और संगठित होना जरुरी है.
ये भी पढ़ें-बीजेपी ने हेमंत सोरेन के बयान पर किया पलटवार, कहा- JMM तिलमिला गई है
मौके पर पूर्व मंत्री मथुरा महतो ने कहा कि झारखंड राज्य सिद्धो कान्हू, चांद-भैरव और भगवान बिरसा मुंडा के बलिदान के बाद हासिल हुई है, लेकिन वर्तमान में बलिदान की इस धरती पर भ्रष्टाचार और तानाशाह के आगोश है. उन्होंने कहा कि आज प्रवासी मुख्यमंत्री झारखंड में राज कर रहा है. इस सरकार के कार्यकाल में बाहरियों को नौकरी मिल रही है. अगर ये आलम रहा तो झारखंडियों को पलायन होना पडेगा.
ये भी पढ़ें-जेएमएम की बदलाव रैली पर बीजेपी ने साधा निशाना, कहा- ये इस पार्टी की राजनीति में आखिरी यात्रा
पूर्व मंत्री ने कहा कि अपने हक और अधिकार के लिये झारखंड में झारखंडियों की सत्ता के लिये झामुमो बदलाव रैली का आयोजन करेगी. मौके पर झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुदीव्य कुमार सोनू, जिलाध्यक्ष संजय सिंह, शहीद किशुन मरांडी की पत्नी सह जिप सदस्य बबली मरांडी, कार्मिला टुडू, नुनूराम किस्कू, हाजी युनूस अंसारी समेत कई ने उपस्तित रहे.