गिरिडीह: इंडिया गठबंधन प्रत्याशी बेबी देवी के समर्थन में झामुमो के कई नेता जी जान से लगे हुए हैं. झामुमो के विधायक सुदिव्य कुमार भी गांव-गांव पहुंच रहे हैं. इस दौरान ईटीवी भारत ने सुदिव्य कुमार से बात की. इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या झामुमो अपने अभेद्य किले को बचा सकेगी. इस सवाल पर जेएमएम विधायक ने कहा कि निश्चित तौर पर डुमरी जेएमएम का अभेद्य किला है. यहां से लगातार दिवंगत जगरनाथ महतो जीतते रहे. जगरनाथ सिर्फ जीते ही नहीं बल्कि उन्होंने क्षेत्र का समुचित विकास किया. वे जन जन के नेता थे. यहां की जनता उन्हें बहुत ही प्रेम करती है. दिवंगत नेता को सच्ची श्रधांजलि देने के लिए उनकी पत्नी को मुख्यमंत्री ने मंत्री बनाया. अब इस चुनाव जनता स्व जगरनाथ महतो की पत्नी को रिकॉर्ड मत से विजय बनाएगी.
ये भी पढ़ें: Dumri by-election: मुस्लिम वोट बैंक बनेगा हार-जीत का सबसे बड़ा फैक्टर! झामुमो ने मंत्री हफीजुल हसन को दिया टास्क
घटेगा एनडीए उम्मीदवार का कद: झामुमो विधायक ने कहा कि राजनीति में दो और दो चार नहीं होते हैं. पिछले चुनाव में आजसू और भाजपा के उम्मीदवार ने 36-36 हजार वोट प्राप्त किया था. इस बार दोनों दल मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं और इन्हें लगता है कि इस बार वे 72 हजार वोट ले आएगे लेकिन ऐसा होता नहीं है. इस बार जनता एनडीए उम्मीदवार के कद को काफी छोटा कर देगी.
बाबूलाल अब आउट डेटेड हो गए है: झामुमो नेता सुदिव्य कुमार ने कहा कि बाबूलाल मरांडी अब आउटडेटेड नेता हो गए हैं. जनता भी उन्हें तरजीह नहीं दे रही है. ट्विटर पर बाबूलाल जब पोस्ट करते हैं तो लोग उन्हें कुतुबमीनार की याद दिलाते हैं. कहा कि इस चुनाव में एनडीए को हकीकत से पाला पड़ जाएगा.