ETV Bharat / state

झारखंडधाम की महिमा है अपरंपार, जानिए क्या है अनोखे मंदिर की अनोखी परंपरा ?

झारखंड के कण-कण में भगवान शिव बसते हैं. देवघर, बासुकीनाथ के अलावा गिरिडीह का झारखंडधाम बाबा भोलेनाथ की महिमा से अभिभूत है. इस पवित्र स्थल का जिक्र शिव पुराण में है. झारखंडधाम का अनोखा शिव मंदिर अपनी परंपरा और भक्तों के हठयोग से दूसरे शिवालयों से खुद को अलग और अनोखा बनाता है.

jharkhanddham news
देखिए पूरी खबर
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 5:24 PM IST

गिरिडीहः जिला के जमुआ प्रखंड में झारखंडधाम स्थित है. बैजनाथधाम के छोटे भाई के तौर पर दूर-दूर तक प्रसिद्ध इस पावन भूमि की कथा भी पौराणिक है. इस स्थान पर बाबा भोले की पूजा करने और शिवलिंग में जलार्पण करने कई राज्यों के लोग पहुंचते हैं. कहा जाता है कि यहां बाबा से मांगी मन्नतें अवश्य पूर्ण होती है. प्रति सोमवार, शिवरात्रि, नववर्ष, सावन में यहां काफी भीड़ रहती है. नए वर्ष के आरंभ में भी लोग इस पवित्र धाम में पहुंचते हैं और बाबा भोले की पूजा अर्चना करते हैं.

देखिए पूरी खबर
झारखंडधाम में ही भगवान शिव ने अर्जुन को दिया था गांडीव
झारखंडधाम को लेकर कई बातें कही जाती हैं. इस धाम का जिक्र शिवपुराण में भी है. कहा जाता है कि महाभारत के युद्ध के समय अर्जुन ने इसी स्थान पर तपस्या शुरू की थी. जिसके बाद यहीं पर उन्हें भगवान शिव का दर्शन मिला था. बाबा भोले ने अर्जुन को यहीं पर गांडीव दिया था.

बाबा को पसंद नहीं है छत
मंदिर की एक अनोखी मान्यता है. मंदिर के बारे में ऐसी किवदंती है कि बाबा भोले को पक्की छत स्वीकार नहीं, वो खुले आकाश के नीच चादर-त्रिपाल के नीचे ही रहना चाहते हैं. इस मंदिर में भगवान शिव को छत बिल्कुल पसंद नहीं. ऐसा नहीं है कि भक्तों ने कभी मंदिर की छत बनाने की कोशिश नहीं. लेकिन हर बार वो असफल ही रहे. ऐसे में भोले बाबा बिना छत वाले मंदिर में ही शांत मुद्रा में विराजमान है.

इसे भी पढ़ें- सैलानियों से गुलजार होने लगा खंडोली पर्यटन स्थल, प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठा रहे पर्यटक

मनोकामना को ले धरना देते हैं भक्त
इस मंदिर में धरना देने की भी प्रथा है, जो काफी अनोखी है. भक्त हठयोग से अपने पूजनीय को मनाने की कोशिश करते हैं. यहां भगवान को खुश करने या फिर जब मनोकामना पूर्ण हो जाती है तो लोग धरना देते हैं. धरना देने वाले भक्त महीनों-सालों तक भगवान के समक्ष इस मंदिर प्रांगण में ही रहते हैं. यहीं पूजा पाठ करते हैं, कहीं से कुछ प्रसाद मिल गया तो खाकर ही रहते हैं.

वहीं शारीरिक कष्ट झेल रहे लोग भी धरना देते हैं. मंदिर प्रांगण में वर्षों से रह रहा जागो उनमें से एक है, जबकि गंभीर किडनी रोग से ग्रस्त डालेश्वर भी पिछले 5 वर्षों से बाबा के आगे धरना दे रहे हैं. यहीं रहकर बाबा की सेवा में लीन हैं. अब उसका शारीरिक कष्ट दूर हो चुका है. उसे कोई तकनीफ नहीं, फिर भी वे लगातार बाबा की सेवा में लीन हैं.

गिरिडीहः जिला के जमुआ प्रखंड में झारखंडधाम स्थित है. बैजनाथधाम के छोटे भाई के तौर पर दूर-दूर तक प्रसिद्ध इस पावन भूमि की कथा भी पौराणिक है. इस स्थान पर बाबा भोले की पूजा करने और शिवलिंग में जलार्पण करने कई राज्यों के लोग पहुंचते हैं. कहा जाता है कि यहां बाबा से मांगी मन्नतें अवश्य पूर्ण होती है. प्रति सोमवार, शिवरात्रि, नववर्ष, सावन में यहां काफी भीड़ रहती है. नए वर्ष के आरंभ में भी लोग इस पवित्र धाम में पहुंचते हैं और बाबा भोले की पूजा अर्चना करते हैं.

देखिए पूरी खबर
झारखंडधाम में ही भगवान शिव ने अर्जुन को दिया था गांडीवझारखंडधाम को लेकर कई बातें कही जाती हैं. इस धाम का जिक्र शिवपुराण में भी है. कहा जाता है कि महाभारत के युद्ध के समय अर्जुन ने इसी स्थान पर तपस्या शुरू की थी. जिसके बाद यहीं पर उन्हें भगवान शिव का दर्शन मिला था. बाबा भोले ने अर्जुन को यहीं पर गांडीव दिया था.

बाबा को पसंद नहीं है छत
मंदिर की एक अनोखी मान्यता है. मंदिर के बारे में ऐसी किवदंती है कि बाबा भोले को पक्की छत स्वीकार नहीं, वो खुले आकाश के नीच चादर-त्रिपाल के नीचे ही रहना चाहते हैं. इस मंदिर में भगवान शिव को छत बिल्कुल पसंद नहीं. ऐसा नहीं है कि भक्तों ने कभी मंदिर की छत बनाने की कोशिश नहीं. लेकिन हर बार वो असफल ही रहे. ऐसे में भोले बाबा बिना छत वाले मंदिर में ही शांत मुद्रा में विराजमान है.

इसे भी पढ़ें- सैलानियों से गुलजार होने लगा खंडोली पर्यटन स्थल, प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठा रहे पर्यटक

मनोकामना को ले धरना देते हैं भक्त
इस मंदिर में धरना देने की भी प्रथा है, जो काफी अनोखी है. भक्त हठयोग से अपने पूजनीय को मनाने की कोशिश करते हैं. यहां भगवान को खुश करने या फिर जब मनोकामना पूर्ण हो जाती है तो लोग धरना देते हैं. धरना देने वाले भक्त महीनों-सालों तक भगवान के समक्ष इस मंदिर प्रांगण में ही रहते हैं. यहीं पूजा पाठ करते हैं, कहीं से कुछ प्रसाद मिल गया तो खाकर ही रहते हैं.

वहीं शारीरिक कष्ट झेल रहे लोग भी धरना देते हैं. मंदिर प्रांगण में वर्षों से रह रहा जागो उनमें से एक है, जबकि गंभीर किडनी रोग से ग्रस्त डालेश्वर भी पिछले 5 वर्षों से बाबा के आगे धरना दे रहे हैं. यहीं रहकर बाबा की सेवा में लीन हैं. अब उसका शारीरिक कष्ट दूर हो चुका है. उसे कोई तकनीफ नहीं, फिर भी वे लगातार बाबा की सेवा में लीन हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.