गिरिडीहः मिशन 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश स्तरीय नेताओं, विधायक व सांसद की महत्वपूर्ण बैठक मधुबन के सिद्धायतन में चल रही है. इस बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह मुख्य रूप से मौजूद हैं. इस बैठक का संचालन भाजपा प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा कर रहे हैं.
इसे भी पढे़ं- लोकसभा चुनाव से पूर्व भाजपा का अभ्यास, मधुबन में झारखंड के दिग्गजों का जुटान
इन बिंदुओं पर हो रही है चर्चाः इस बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संपर्क से समर्थन कैसे हासिल करना है, जन जन से कैसे संपर्क करना है, कार्यकर्ताओं को कैसे ऊर्जान्वित करेंगे, इन तमाम विषयों पर चर्चा की जा रही है. इसके अलावा बूथ सशक्तिकरण पर महत्वपूर्ण चर्चा की गई है. अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्यों को पार्टी का झंडा लेकर गांव गांव जाने की बात भी कही गई है. साथ ही कहा गया है कि जो लोग समर्थक हैं उनके पास भी जाना है और जो समर्थक नहीं है उनके पास भी पहुंचना है. हर व्यक्ति तक यह संदेश पहुंचाना है कि भाजपा सभी के सेवा के लिए तत्पर है. यह भी कहा गया है कि मीडिया सेल को भी दुगुनी रफ्तार से काम करना है. पार्टी की हर गतिविधि की जानकारी लोगों तक पहुंचानी है.
बता दें कि यह बैठक तीन घंटे तक चलेगी इसके बाद सूबे कई जिलों से पहुंचे जिला परिषद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का प्रशिक्षण शिविर भी चलेगा. इस बैठक में राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री सह सांसद अन्नपूर्णा देवी, विधायक सीपी सिंह, ढुल्लु महतो, बिरंची नारायण, अमर बाउरी, भानू प्रताप शाही, अनंत ओझा, अपर्णा सेनगुप्ता, राज सिन्हा, नवीन जायसवाल, मनीष जायसवाल समेत कई नेता मौजूद हैं.