गिरिडीहः जिले में रविवार को बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह के निर्देश पर पेयजल और स्वच्छता विभाग के जेई ने बैठक आयोजित की. इस दौरान बगोदर बाजार में पिछले एक पखवारे से ठप जलापूर्ति को शीघ्र ही बहाल किए जाने का निर्णय लिया गया. जलापूर्ति बहाल करने के लिए 15वीं वित्त की राशि खर्च की जाएगी. बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ भाकपा माले और ग्रामीण पेयजल और स्वच्छता समिति से जुड़े अधिकारी शामिल हुए.
15वीं वित्त की राशि खर्च कर स्टेब्लाइजर
ग्रामीण पेयजल और स्वच्छता समिति के सचिव सह बगोदर पश्चिमी के मुखिया लक्ष्मण महतो और जरमुन्ने पश्चिमी के मुखिया खुशबू देवी की ओर से 15वीं वित्त की राशि खर्च कर स्टेब्लेजर मंगवाया जाएगा. पाइप लेन जलापूर्ति सिस्टम का हैवी स्टेब्लाइजर खराब होने से बगोदर में एक पखवारे से जलापूर्ति ठप है. खराब पड़े हैवी स्टेब्लाइजर को बनाने के लिए धनबाद भेजा गया था और वह बनकर तैयार भी है, लेकिन समिति के पास राशि का अभाव होने के कारण स्टेब्लाइजर नहीं लाया जा रहा था.
इसे भी पढ़ें- बुजुर्ग महिला की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या, डायन बताकर ले ली जान
स्टेब्लाइजर की मरम्मती में डेढ़ लाख रुपये खर्च
सचिव सह मुखिया लक्ष्मण महतो ने कहा है कि स्टेब्लेजर के मरम्मती में डेढ़ लाख रुपये खर्च हो रहे हैं, लेकिन समिति के पास राशि का अभाव होने से स्टेब्लेजर नहीं लाया जा रहा है. जलापूर्ति की राशि उपभोक्ताओं के पास 22 लाख बकाया भी है. इधर बैठक में स्टेब्लाइजर की खराबी की वजह से एक पखवारे से बगोदर बाजार मे बंद जलापूर्ति योजना को चालू करने को लेकर चर्चा हुई. बैठक में उपस्थित भाकपा माले नेता संदीप जायसवाल ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि सबसे पहले 15वीं वित्त के पैसे से स्टेब्लाइजर की मरम्मती का खर्च का वहन दोनों पंचायत के जरमुने पूर्वी और बगोदर पश्चिमी के मुखिया करेंगे.