गिरिडीह: जिले के सरिया प्रखंड में हो रहे करोड़ों रुपए की लागत से अनुमंडलीय अस्पताल के निर्माण कार्य का सोमवार को जेई ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ठेकेदार को बेहतर तरीके से काम करने का निर्देश दिया. अस्पताल के निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर ग्रामीण लगातार ठेकेदार की शिकायत कर रहे थे. जिसके बाद जेई जायजा लेने पहुंचे.
यह भी पढ़ें: रांची सदर अस्पताल में बड़ी लापरवाही, इमरजेंसी वार्ड में एक बेड पर दो मरीजों का चल रहा इलाज
दरअसल, सरिया प्रखंड के बागोडीह चौक के निकट करोड़ों रुपए की लागत से अनुमंडलीय अस्पताल का निर्माण कार्य चल रहा है. इस निर्माण कार्य में ग्रामीण ठेकेदार पर अनियमितता बरतने का आरोप लगा रहे हैं. अनियमितता की शिकायत पर दो दिन पहले ही जिप सदस्य अनुप कुमार पांडेय कार्यस्थल पहुंचे थे, जहां उन्होंने निर्माण पर आपत्ति जताते हुए काम को बंद करा दिया. साथ ही विभागीय जेई से निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितता की जांच की मांग की. जिसके बाद सोमवार को जेई ने ग्रामीणों और ठेकेदार की उपस्थिति में निर्माण कार्य का जायजा लिया. उन्होंने ठेकेदार को बेहतर तरीके से निर्माण कार्य करने का निर्देश दिया.
अनियमितता नहीं की जाएगी बर्दाश्त: जिप सदस्य अनूप पांडेय और मुखिया धानेश्वर साव ने कहा कि अनुमंडलीय अस्पताल के निर्माण कार्य में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इलाके के लोगों के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बहुप्रतीक्षित योजना है. जिप सदस्य ने बताया कि निर्माण कार्य में बरती गई अनियमितता को जेई ने भी स्वीकार किया और उसमें सुधार करने का आश्वासन दिया है. पंचायत प्रतिनिधियों ने भी ठेकेदार को प्राक्कलन के तहत निर्माण कार्य करने को कहा. साथ ही निर्माण कार्य में स्थानीय मजदूरों को काम पर रखने को कहा. ठेकेदार ने कहा कि निर्माण कार्य में किसी तरह की अनियमितता नहीं बरती जाएगी.