गिरिडीह: एमपीएल को कोयला का ऑफर दिए जाने के बाद से झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन विरोध प्रदर्शन कर रहा है. गिरिडीह कोलियरी में चल रहे धरना के दौरान यूनियन नेता और उसके सदस्यों ने एमपीएल को दिए गए ऑफर वापस लेने की मांग की है.
ये भी पढ़ें-पलामू में लॉकडाउन के बाद अनलॉक हुई महंगाई, बाजार से ग्राहक हुए नदारत
क्या है मांग
प्रदर्शन के दौरान कहा गया कि प्रबंधन का यह फैसला असंगठित मजदूर, ट्रक ऑनर के खिलाफ है. इस निर्णय का सीधा असर रोड सेल पर पड़ेगा. झाकोमयू के अध्यक्ष तेजलाल मंडल ने कहा कि जब तक इस ऑफर को रद्द नहीं किया जायेगा, यह विरोध जारी रहेगा. वहीं, झामुमो नेता हरगौरी साहू ने कहा कि सीसीएल के अधिकारी मजदूर विरोधी हैं. इससे असंगठित मजदूरों पर सीधा असर पड़ेगा.