ETV Bharat / state

गिरिडीहः MPL को कोयला ऑफर देने के खिलाफ मजदूर यूनियन, असंगठित मजदूरों को काम देने की मांग

गिरिडीह में एमपीएल को कोयला का ऑफर दिया गया है. इसके बाद से झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन ने विरोध प्रदर्शन कर ऑफर वापस लेने की मांग की है.

MPL को कोयला ऑफर देने के खिलाफ धरने पर झाकोमयू
JCMU on strike against giving coal offer to MPL in Giridih
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 7:52 PM IST

गिरिडीह: एमपीएल को कोयला का ऑफर दिए जाने के बाद से झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन विरोध प्रदर्शन कर रहा है. गिरिडीह कोलियरी में चल रहे धरना के दौरान यूनियन नेता और उसके सदस्यों ने एमपीएल को दिए गए ऑफर वापस लेने की मांग की है.

देखें पूरी खबर
गिरिडीह के कोलियरी में एमपीएल को एक हजार टन कोयला का ऑफर दिए जाने के खिलाफ झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन और सीसीएल ट्रक ऑनर एसोसिएशन धरने पर है. शुक्रवार को ओपेनकास्ट में धरना शुरू किया गया. इस दौरान झाकोमयू के अध्यक्ष तेजलाल मंडल और झामुमो नेता हरगौरी साहू मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-पलामू में लॉकडाउन के बाद अनलॉक हुई महंगाई, बाजार से ग्राहक हुए नदारत

क्या है मांग

प्रदर्शन के दौरान कहा गया कि प्रबंधन का यह फैसला असंगठित मजदूर, ट्रक ऑनर के खिलाफ है. इस निर्णय का सीधा असर रोड सेल पर पड़ेगा. झाकोमयू के अध्यक्ष तेजलाल मंडल ने कहा कि जब तक इस ऑफर को रद्द नहीं किया जायेगा, यह विरोध जारी रहेगा. वहीं, झामुमो नेता हरगौरी साहू ने कहा कि सीसीएल के अधिकारी मजदूर विरोधी हैं. इससे असंगठित मजदूरों पर सीधा असर पड़ेगा.

गिरिडीह: एमपीएल को कोयला का ऑफर दिए जाने के बाद से झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन विरोध प्रदर्शन कर रहा है. गिरिडीह कोलियरी में चल रहे धरना के दौरान यूनियन नेता और उसके सदस्यों ने एमपीएल को दिए गए ऑफर वापस लेने की मांग की है.

देखें पूरी खबर
गिरिडीह के कोलियरी में एमपीएल को एक हजार टन कोयला का ऑफर दिए जाने के खिलाफ झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन और सीसीएल ट्रक ऑनर एसोसिएशन धरने पर है. शुक्रवार को ओपेनकास्ट में धरना शुरू किया गया. इस दौरान झाकोमयू के अध्यक्ष तेजलाल मंडल और झामुमो नेता हरगौरी साहू मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-पलामू में लॉकडाउन के बाद अनलॉक हुई महंगाई, बाजार से ग्राहक हुए नदारत

क्या है मांग

प्रदर्शन के दौरान कहा गया कि प्रबंधन का यह फैसला असंगठित मजदूर, ट्रक ऑनर के खिलाफ है. इस निर्णय का सीधा असर रोड सेल पर पड़ेगा. झाकोमयू के अध्यक्ष तेजलाल मंडल ने कहा कि जब तक इस ऑफर को रद्द नहीं किया जायेगा, यह विरोध जारी रहेगा. वहीं, झामुमो नेता हरगौरी साहू ने कहा कि सीसीएल के अधिकारी मजदूर विरोधी हैं. इससे असंगठित मजदूरों पर सीधा असर पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.