गिरिडीहः महिला हमेशा से ही समाज को शिक्षा देती रही हैं. कार्य के प्रति ईमानदारी व निष्ठा का मिसाल भी गिरिडीह की एक महिला पुलिसकर्मी दे रही हैं. यहां चुनाव में अपने बच्ची के साथ महिलाकर्मी डटी हुई हैं.
इसे भी पढ़ें- पत्नी ने उठाया पति की जिम्मेदारी का भार! कंधे पर बैठकर चुनाव में ड्यूटी करने पहुंचा मतदानकर्मी
आईआरबी की महिला जवान पूजा यादव, जिन्हें पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान में ड्यूटी दी गयी है. मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए इन्हें सदर प्रखंड के महेशलुंडी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलाटांड में लगाया गया है. सुबह से ही पूजा ड्यूटी पर है, बड़ी बात यह कि पूजा अपनी नन्ही बेटी आकृति (01 वर्ष) के साथ ड्यूटी कर रही हैं. यहां ड्यूटी के दौरान अपनी एक साल की बेटी का देखभाल भी पूजा कर रही हैं.
लोगों को कतार पर लगाती बुजुर्ग महिला मतदाता का हाथ पकड़कर केंद्र के अंदर ले जाती तो इस दौरान अपनी बेटी पर ममता दिखाते हुए बेटी आकृति को कुछ खिला भी देती. पूजा बताती हैं कि उसकी बेटी की तबियत खराब थी और ड्यूटी करना भी जरूरी था, ऐसे में वो अपनी बेटी के साथ ड्यूटी पर आ गई. यहां बेटी को भी देखरेख भी रही हैं और काम भी कर रही हैं. इस दौरान यहां आने वाले लोगों ने महिला पुलिसकर्मी की काफी प्रसंशा भी की.