ETV Bharat / state

गिरिडीह: मवेशी तस्करों के खिलाफ चला सघन चेकिंग अभियान - Intense campaign against cattle smugglers in Giridih

बुधवार को गिरिडीह के कई स्थानों पर पुलिस ने मवेशी तस्करों के खिलाफ सघन अभियान चलाया, जिसमें काफी संख्या में कंटेनर और ट्रक में लदे मवेशियों को जब्त किया गया है. ट्रक और कंटेनर में लदे इन मवेशियों की तस्करी कर बिहार से झारखंड लाया जा रहा था.

मवेशी तस्करों के खिलाफ चला सघन अभियान
author img

By

Published : Nov 11, 2019, 8:35 PM IST

गिरिडीह,बगोदर: जिले में मंगलवार की रात को स्थानीय पुलिस ने मवेशियों से लदे दो कंटेनरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने कंटेनर के साथ तस्करी में शामिल तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है. इसके अलावे भी दो स्थानों पर मवेशी से लदे ट्रकों को जब्त किया गया है.

देखें पूरी खबर

टॉल प्लाजा गेट को तोड़कर भाग रहा था चालक
एसडीपीओ बिनोद कुमार महतो ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार से मवेशी से लदे दो कंटेनर झारखंड आ रही है. उसी के आधार पर टीम गठित कर जीटी रोड टॉल प्लाजा के समीप वाहनों की जांच की गई. एक कंटेनर वाहन के चालक टॉल प्लाजा के गेट को तोड़कर भागने लगा, जिसकी सूचना तत्काल निमियाघाट पुलिस को दी गई, जबकि दूसरे कंटेनर को पुलिस ने जब्त कर लिया. वाहन की जब जांच की गई तो उस पर 40 मवेशी लदा था. वाहन के चालक और खलासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. और बरामद मवेशियों को पचंबा गौशाला भेजा गया है.

ये भी पढ़ें-देवघर: अवैध शराब लदे 3 पिकअप वैन जब्त, पुलिस ने वाहन चालकों को किया गिरफ्तार

चकमा देकर भाग रहा था चालक
इधर, चकमा देकर भाग रहे कंटेनर को निमियाघाट पुलिस ने धर दबोचा. वाहन के साथ तीन मजदूरों को गिरफ्तार किया गया, जबकि चालक और सह चालक भागने में सफल रहा. वाहन में 38 मवेशी लदा था. पुलिस ने बरामद मवेशियों को मधुबन गौशाला भेज दिया है. वहीं, तिसरी-गावां पथ के भुराई से बुधवार को मवेशियों से भरा एक ट्रक को जब्त किया गया है. उक्त ट्रक बिहार से मवेशियों को लेकर झारखंड पहुंचा था. पुलिस ने जिस वाहन को पकड़ा उस पर आठ गाय और आठ बछड़ा लदा हुआ था.

ये भी पढ़ें-देवघरः 10 साइबर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, नगद समेत कार और बाइक बरामद

वाहन में बैल और भैंसा था लोड
थाना प्रभारी ने बताया कि मवेशियों से संबंधित किसी प्रकार का कागजात नहीं दिखाया गया. ऐसे में वाहन चालक सह मालिक धनबाद निवासी मिठू यादव, व्यापारी बिरजू साव और बिहार पटना के निवासी व्यापारी सुधीर राय को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, गावां थाना पुलिस ने मंगलवार की देर रात मवेशी लदे दो वाहनों को जब्त किया है, जिसके एक वाहन में भैंसा लोड था और दूसरे वाहन में तीन बैल लदा हुआ था. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया, साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

गिरिडीह,बगोदर: जिले में मंगलवार की रात को स्थानीय पुलिस ने मवेशियों से लदे दो कंटेनरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने कंटेनर के साथ तस्करी में शामिल तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है. इसके अलावे भी दो स्थानों पर मवेशी से लदे ट्रकों को जब्त किया गया है.

देखें पूरी खबर

टॉल प्लाजा गेट को तोड़कर भाग रहा था चालक
एसडीपीओ बिनोद कुमार महतो ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार से मवेशी से लदे दो कंटेनर झारखंड आ रही है. उसी के आधार पर टीम गठित कर जीटी रोड टॉल प्लाजा के समीप वाहनों की जांच की गई. एक कंटेनर वाहन के चालक टॉल प्लाजा के गेट को तोड़कर भागने लगा, जिसकी सूचना तत्काल निमियाघाट पुलिस को दी गई, जबकि दूसरे कंटेनर को पुलिस ने जब्त कर लिया. वाहन की जब जांच की गई तो उस पर 40 मवेशी लदा था. वाहन के चालक और खलासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. और बरामद मवेशियों को पचंबा गौशाला भेजा गया है.

ये भी पढ़ें-देवघर: अवैध शराब लदे 3 पिकअप वैन जब्त, पुलिस ने वाहन चालकों को किया गिरफ्तार

चकमा देकर भाग रहा था चालक
इधर, चकमा देकर भाग रहे कंटेनर को निमियाघाट पुलिस ने धर दबोचा. वाहन के साथ तीन मजदूरों को गिरफ्तार किया गया, जबकि चालक और सह चालक भागने में सफल रहा. वाहन में 38 मवेशी लदा था. पुलिस ने बरामद मवेशियों को मधुबन गौशाला भेज दिया है. वहीं, तिसरी-गावां पथ के भुराई से बुधवार को मवेशियों से भरा एक ट्रक को जब्त किया गया है. उक्त ट्रक बिहार से मवेशियों को लेकर झारखंड पहुंचा था. पुलिस ने जिस वाहन को पकड़ा उस पर आठ गाय और आठ बछड़ा लदा हुआ था.

ये भी पढ़ें-देवघरः 10 साइबर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, नगद समेत कार और बाइक बरामद

वाहन में बैल और भैंसा था लोड
थाना प्रभारी ने बताया कि मवेशियों से संबंधित किसी प्रकार का कागजात नहीं दिखाया गया. ऐसे में वाहन चालक सह मालिक धनबाद निवासी मिठू यादव, व्यापारी बिरजू साव और बिहार पटना के निवासी व्यापारी सुधीर राय को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, गावां थाना पुलिस ने मंगलवार की देर रात मवेशी लदे दो वाहनों को जब्त किया है, जिसके एक वाहन में भैंसा लोड था और दूसरे वाहन में तीन बैल लदा हुआ था. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया, साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Intro:बगोदर/गिरिडीह. मवेशी की तस्करी की सूचना पर एसपी सुरेन्द्र कुमार झा के निर्देश पर सघन अभियान चलाया गया. अभियात के तहत बगोदर, तिसरी, डुमरी व गावां थाना इलाके में कार्रवाई की गयी है. अभियान के क्रम में पुलिस ने मवेशियों से लदे वाहनों को पकङा है. पकङे गये वाहनों में 8 बछङे समेत 126 मवेशियों को बरामद किया गया. वहीं 13 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. अब पुलिस तस्करी के खेल में शामिल अन्य लोगों की पहचान करने में जुटी है.Body:मंगलवार की रात को स्थानीय पुलिस ने मवेशियों से लदे एक कंटेनर को पकङने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने कंटेनर के साथ तस्करी में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है. कंटेनर में ठूंस-ठूंसकर 40 मवेशियों को लादा गया था. इस मामले की जानकारी बुधवार को बगोदर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ बिनोद कुमार महतो ने दी. श्री महतो ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि जीटी रोड पर बिहार की तरफ से दो कंटेनर आ रहा है जिसपर मवेशियों को लादा गया है. सूचना पर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर जीटी रोड टॉल प्लाजा के समीप वाहनों की जांच शुरू की गयी. इस दौरान बरही की तरफ से आ रहे दो कंटेनर वाहन को रोकने का इशारा किया गया. एक कंटेनर वाहन के चालक ने पुलिस को चकमा देकर टोल प्लाजा के टॉल गेट को तोडते हुए वाहन को लेकर भाग निकला. इसकी सूचना निमियाघाट पुलिस को देते हुए मौजूद बगोदर पुलिस ने दूसरे कंटेनर को पकङ लिया. वाहन की जांच की गयी तो उसपर 40 मवेशी मिला. मौके से वाहन के चालक बिहार कैमुर के शहंशाह कुरैसी, खलासी सासाराम के खुर्शीद कुरैसी व मंसूरपुर के प्रदीप राम को गिरफ्तार किया गया. मामले में गिरफ्तार तीनों लोगों को बुधवार को जेल भेज दिया गया. वहीं बरामद मवेशियों को पचंबा गौशाला भेजा गया है. अभियान में थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह के आलवे सअनि रजनीश कुमार, सन्तोष मौर्य, सियराम पंडित समेत पुलिस बल के जवान शामिल थे.

डुमरी: भाग रहे कंटेनर को पकङा तो मिला 38 मवेशी
इधर बगोदर पुलिस को चकमा देकर भाग रहे कंटेनर को निमियाघाट पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस ने कोदवाडीह के समीप उक्त वाहन को पकङा. वाहन के साथ तीन मजदूरों को गिरफ्तार किया गया. जबकि चालक और सहचालक भागने में सफल रहा. वाहन में 38 मवेशी लदा था. पुलिस ने बरामद मवेशियों को मधुबन गौशाला भेज दिया गया. निमियाघाट थाना पुलिस ने बताया कि सूचना पर वाहन का पीछा किया गया और कोदवाडीह के पास पकङा गया. बताया कि इस दौरान पकङे गये लोगों में बिहार के भभुआ निवासी गुडडु राम, सरफराज और सरोज कुमार को गिरफ्तार किया गया है. मामले में वाहन मालिक, चालक, सह चालक, व्यपारी और हिरासत में लिए गए तीनो मजदूर को नामजद बनाते हुए मामला दर्ज कर लिया गया है.

बिहार से झारखंड प्रवेश करते ही धराया मवेशियों से लदा वाहन

तिसरी थाना प्रभारी उत्तम कुमार उपाध्याय की अगुवाई में पुलिस बलों ने गश्त के दौरान तिसरी- गावां पथ के भुराई से बुधवार को मवेशियों से भरा एक ट्रक को जप्त किया. उक्त ट्रक बिहार से मवेशियों को लेकर झारखंड पहुंचा था. पुलिस ने जिस 609 वाहन को पकङा उसपर आठ गाय व आठ बछड़ा लदा हुआ था. दबाव के कारण एक बछङे की मौत भी हो चुकी थी. थाना प्रभारी ने बताया कि मवेशियों से संबंधित किसी प्रकार का कागजात नहीं दिखाया गया. ऐसे में वाहन चालक सह मालिक धनबाद निवासी मिठू यादव, व्यापारी बिरजू साव और बिहार पटना के निवासी व्यापारी सुधीर राय को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Conclusion:गावां: एक ट्रक पर लदा था 30 भैंसा

गावां थाना पुलिस ने मंगलवार की देर रात मवेशी लदे दो वाहनों को जप्त किया है. रात्री गस्ती के दौरान दोनों वाहनों को जप्त किया गया. जब्त वाहनों में से ट्रक संख्या एन एल 01के 8074 पर 30 भैंसा लोड था. जबकि जेएच 11एस 7163 पर तीन बैल लदा हुआ मिला. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर वाहन चालक कमलेश यादव (गोड़कपर थाना सारे जिला नालंदा), विनोद गोस्वामी (संतरायडीह, थाना धनवार) के अलावा व्यापारी घनश्याम मंडल (द्वारपहरी थाना बिरनी) एवं जितेन्द्र प्रसाद (अतबलगंज, थाना थरथरी जिला नालंदा) को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया. थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह ने कहा कि उक्त संबंध में गावां थाना में कांड संख्या113/19 दर्ज किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

बाइट: बिनोद कुमार महतो, एसडीपीओ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.