गिरिडीह,बगोदर: जिले में मंगलवार की रात को स्थानीय पुलिस ने मवेशियों से लदे दो कंटेनरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने कंटेनर के साथ तस्करी में शामिल तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है. इसके अलावे भी दो स्थानों पर मवेशी से लदे ट्रकों को जब्त किया गया है.
टॉल प्लाजा गेट को तोड़कर भाग रहा था चालक
एसडीपीओ बिनोद कुमार महतो ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार से मवेशी से लदे दो कंटेनर झारखंड आ रही है. उसी के आधार पर टीम गठित कर जीटी रोड टॉल प्लाजा के समीप वाहनों की जांच की गई. एक कंटेनर वाहन के चालक टॉल प्लाजा के गेट को तोड़कर भागने लगा, जिसकी सूचना तत्काल निमियाघाट पुलिस को दी गई, जबकि दूसरे कंटेनर को पुलिस ने जब्त कर लिया. वाहन की जब जांच की गई तो उस पर 40 मवेशी लदा था. वाहन के चालक और खलासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. और बरामद मवेशियों को पचंबा गौशाला भेजा गया है.
ये भी पढ़ें-देवघर: अवैध शराब लदे 3 पिकअप वैन जब्त, पुलिस ने वाहन चालकों को किया गिरफ्तार
चकमा देकर भाग रहा था चालक
इधर, चकमा देकर भाग रहे कंटेनर को निमियाघाट पुलिस ने धर दबोचा. वाहन के साथ तीन मजदूरों को गिरफ्तार किया गया, जबकि चालक और सह चालक भागने में सफल रहा. वाहन में 38 मवेशी लदा था. पुलिस ने बरामद मवेशियों को मधुबन गौशाला भेज दिया है. वहीं, तिसरी-गावां पथ के भुराई से बुधवार को मवेशियों से भरा एक ट्रक को जब्त किया गया है. उक्त ट्रक बिहार से मवेशियों को लेकर झारखंड पहुंचा था. पुलिस ने जिस वाहन को पकड़ा उस पर आठ गाय और आठ बछड़ा लदा हुआ था.
ये भी पढ़ें-देवघरः 10 साइबर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, नगद समेत कार और बाइक बरामद
वाहन में बैल और भैंसा था लोड
थाना प्रभारी ने बताया कि मवेशियों से संबंधित किसी प्रकार का कागजात नहीं दिखाया गया. ऐसे में वाहन चालक सह मालिक धनबाद निवासी मिठू यादव, व्यापारी बिरजू साव और बिहार पटना के निवासी व्यापारी सुधीर राय को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, गावां थाना पुलिस ने मंगलवार की देर रात मवेशी लदे दो वाहनों को जब्त किया है, जिसके एक वाहन में भैंसा लोड था और दूसरे वाहन में तीन बैल लदा हुआ था. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया, साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.